कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर बिहार अलर्ट मोड पर, देशभर में संक्रमितों की संख्या पहुंची 350 के पार

Corona In Bihar: देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार भी सतर्क हो गया है. भले ही फिलहाल राज्य में कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी में है.

By Abhinandan Pandey | May 22, 2025 9:48 AM
an image

Corona In Bihar: देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 (JN.1) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 350 के पार पहुंच गई, जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से स्थिति की गंभीरता को लेकर आपात बैठक बुलाई गई. इस वेरिएंट को लेकर बिहार भी सतर्क हो गया है. हालांकि, राज्य में अभी तक इस वेरिएंट का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने पूरी स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखी है.

स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट

बिहार के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक राज्य में JN.1 से संक्रमित कोई मरीज नहीं मिला है, लेकिन स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. राज्य में कोरोना से निपटने के लिए पहले से ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP), गाइडलाइंस और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हैं. विभाग केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नई गाइडलाइंस का इंतजार कर रहा है, जो आपात बैठक के बाद जारी की जा सकती हैं.

अन्य राज्यों में बढ़ रहे मामले, मुंबई बना हॉटस्पॉट

देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में कोरोना के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. विशेष रूप से मुंबई में 50 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे इसे नया हॉटस्पॉट माना जा रहा है. केरल और तमिलनाडु में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. इन राज्यों में मध्य-पूर्व एशिया के देशों से लोगों का आना-जाना अधिक होता है, जिससे संक्रमण के फैलने की आशंका बढ़ जाती है.

विदेशों में भी बढ़ रहा संक्रमण

सिंगापुर में एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हजार पार कर चुकी है, जबकि थाईलैंड और हांगकांग में भी मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है. ऐसे में भारत में सतर्कता जरूरी हो गई है, क्योंकि वैश्विक यात्रा फिर से सामान्य हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की सलाह है कि लोग सतर्क रहें, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क का प्रयोग करें और हाथों की स्वच्छता बनाए रखें. किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं.

Also Read: बिहार में सुधा दूध हुआ महंगा, 22 मई से लागू होंगे नए दाम, जानें किस वेरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version