साली के इश्क में जीजा ने ANM पत्नी के साथ कर दिया बड़ा कांड, गिरफ्तारी के बाद खुले ये राज…

सुधा की हत्या की साजिश में उसकी अपनी बहन भी शामिल थी. साली के प्यार में पड़कर आरोपी राजेंद्र मंडल ने अपनी पत्नी की सोते समय ही गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2023 4:16 PM
an image

बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र में एक महिला कि हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्या की जब पुलिस ने जांच शुरु की तो चौंकाने वाली साजिश का खुलासा हुआ. जो साक्ष्य पुलिस को मिले उसके अनुसार महिला की हत्या उसके पति ने ही की है. साली के प्रेम पत्नी बाधा बन रही थी. इससे परेशान होकर पति अपनी साली के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. पति समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव की है.आरोपी शख्स ने पत्नी सुधा को जब वह सो रही थी उसी समय गोली मारकर हत्या कर दिया. मरने वाली सुधा मुंगेर में एएनएम के पद पर कार्यरत थीं. सुधा की हत्या की साजिश में उसकी अपनी बहन भी शामिल थी. साली के प्यार में पड़कर आरोपी राजेंद्र मंडल ने अपनी पत्नी की सोते समय ही गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने मृतका एएनएम सुधा के पति राजेंद्र मंडल, साली सुमन भारती और उसके बेटे सौरभ को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा और खोखा भी बरामद कर लिया है.

लखीसराय पुलिस का कहना है कि हमें सूचना मिली कि अरमा गांव में राजेंद्र मंडल के घर पर गोली चली है. उक्त सूचना के आलोक में घटनास्थल पर पहुंची. वहां पर देखा कि मुंगेर में कार्यरत एएनएम सुधा श्री की हत्या हो गई है. शव खून से लथपथ अवस्था में बरामदे में पड़ा था. पुलिस ने जब मृतिका की पति राजेंद्र मंडल, बेटे सौरभ और साली सुमन भारती से पूछताछ की तो कई अहम जानकारी मिली. पुलिस का कहना है कि सुधा श्री अपने पति के अवैध संबंध का निरंतर विरोध कर रही थी. इसी कारण पति ने अपनी साली के साथ मिलकर पत्नी को रास्ते हटाने की साजिश रची और उसकी हत्या कर दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version