शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया अगले साल के दिसंबर तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है. अगर भूमि सर्वे, दाखिल खारिज या राजस्व संग्रहण आदि कामों में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो आरोपी कर्मचारियों और पदाधिकारियों के साथ बिचौलिए के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे मामलों में लगातार नजर रखी जा रही है.
विधानसभा में मंत्री सरावगी ने विपक्ष का दिया जवाब
बुधवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने विधानसभा कार्यवाही के दौरान कही. बता दें, विधानसभा बजट सत्र के दौरन वे वित्तीय वर्ष 2025-26 के विभागीय बजट मांग पर चर्चा के बाद उत्तर दे रहे थे. सरकार के उत्तर से असंतुष्ट विपक्ष ने बहिष्कार किया. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन की सहमति से विभाग का 1955 करोड़ 98 लाख 70 हजार रुपये के बजट को मंजूरी दी.
153 मामलों में की जा चुकी है कार्रवाई
विधानसभा में मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी के खिलाफ 775 शिकायतें मिली थी, जिसमें से 153 मामले में कार्रवाई की जा चुकी है और 322 मामलों पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में कुछ बिचौलिए और अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे सकते हैं. ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि मेरी नजर ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी है और सरकारी तंत्र बिचौलिए पर भी लगातार निगरानी कर रहा है.
3559 राजस्व कर्मचारी के पद खाली
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि जिला स्तरीय कैडर में राजस्व कर्मचारी के कुल 8463 पद स्वीकृत हैं. इसमें सिर्फ 4904 कर्मचारी ही कार्यरत हैं, जबकि 3559 पद वर्तमान में खाली है. इन खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने को लेकर बिहार राज्य कर्मचारी आयोग को जानकारी भेजी गई है. इसी तरह प्रदेश में 1802 अमीन के पद स्वीकृत हैं, जिसमें 1400 अमीन कार्यरत हैं. 402 खाली पदों पर अमीन की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. साल 2023 में कुल 1761 अमीनों की नियुक्ति की गयी.
ALSO READ: Holi Special Trains List: होली पर आने-जाने का टेंशन छू मंतर! कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, देखें लिस्ट