Bihar News: बिहटा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत

थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना मिली है. जिस बाइक में आग लगी थी उसपर दमकल विभाग के लोगों की मदद से काबू पा लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 9:58 PM
feature

राजधानी पटना से सटे बिहटा में मंगलवार को बिहटा-मनेर (एनएच 30) मुख्य मार्ग पर सह थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक को कुछ दूर तक घसीटते ले गया. इससे बाइक में भीषण आग लग गयी. कड़ी मशक्कत के बाद बाइक में लगी आग पर काबू पाया गया. दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

मृतक की पहचान बक्सर जिला निवासी रंजीत कुमार व जख्मी की पहचान मनोज साव के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया.हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मनेर के तरफ से ट्रक आ रही थी तभी गोखुलपुर गांव के पास रुकी हुई टेंपो से आगे निकलने के चक्कर में बाइक में पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी दी. इसके बाद बाइक ट्रक में फंस गया और बाइक पर सवार दो लोग जख्मी हो गये.

इसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक जख्मी है. टक्कर के बाद ट्रक चालक बाइक को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया, जिसके बाद बाइक में आग लग गयी और चालक ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना मिली है. बाइक में लगी आग को दमकल विभाग के मदद से काबू पाया गया है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही ट्रक को कब्जे में लिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version