Home बिहार पटना Bihar News: देवघर से लौट रहे यात्रियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, मां-बेटे की मौत, पांच लोगों की हालत गंभीर

Bihar News: देवघर से लौट रहे यात्रियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, मां-बेटे की मौत, पांच लोगों की हालत गंभीर

0
Bihar News: देवघर से लौट रहे यात्रियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, मां-बेटे की मौत, पांच लोगों की हालत गंभीर

शेखपुरा. शेखपुरा-सिकंदरा सड़क मार्ग स्थित भीखनी मोड़ के समीप सड़क हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार मां-बेटे की मौत हो गयी, जबकि चालक समेत परिवार के पांच अन्य लोग घायल हो गये. मृतकों में भोजपुर जिले के आरा के गौसगंज गांगी निवासी मदन सिंह कि पत्नी पूनम देवी (45 वर्ष) और पुत्र मोहित सिंह (20 वर्ष) शामिल हैं. करंडे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चालक समेत सात लोग स्कॉर्पियो से देवघर से पूजा कर वापस आरा लौट रहे थे. सोमवार दोपहर 12 बजे रास्ते में एक ऑल्टो कार को ओवरटेक करते समय स्कॉर्पियो की मामूली टक्कर हो गयी. इस पर स्कॉर्पियो चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया. इससे स्कॉर्पियो सड़क पर ही कई बार पलटते हुए सड़क किनारे जाकर रुकी.

मृतक और घायल आरा के रहनेवाले

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वहां पहुंच कर किसी तरह स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और जख्मी मां-बेटे समेत अन्य लोगों को इलाज के लिए पीएचसी चेवाड़ा में भर्ती कराया गया. वहां मोहित सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, पूनम देवी को सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल मृत मोहित के छोटे भाई शिवम कुमार (17 वर्ष) को पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं, मृत महिला की पुत्री सिम्पी कुमारी, सिमरन कुमारी और चालक कमलेश यादव भी जख्मी हैं. घटना के बाद ऑल्टो कार को लेकर चालाक फरार हो गया.

ट्रेन से गिरकर एक रेल यात्री की हुई मौत

सोनपुर मंडल के बछवाड़ा हाजीपुर रेलखंड पर फतेहा ओवरब्रिज के समीप सोमवार को ट्रेन से गिरकर एक रेल यात्री की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा बहियार फसल देखने के लिए जाने के दौरान देखा गया. रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिरकर रेल यात्री की मौत की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी और देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना रेलवे गुमटी पर कार्यरत गेटमैन को दी गयी.

रेलवे गुमटी पर कार्यरत गेटमैन ने घटना की सूचना बछवाड़ा स्टेशन अधीक्षक को दी. बछवाड़ा स्टेशन अधीक्षक ने घटना की सूचना जीआरपी थाना बछवाड़ा को दी. घटना की सूचना पाकर जीआरपी थाना बछवाड़ा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन की. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव निवासी विनो पंडित के 41 वर्षीय पुत्र विष्णुदेव पंडित के रूप में की गयी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version