PHOTOS: बिहार में वोटरों पर मौसम हुआ मेहरबान, सुबह से बूथों पर लगी लंबी कतारें, देखिए तस्वीरें..

Lok Sabha Chunav 2024: बिहार में मौसम का मिजाज बदला तो मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ भी सुबह से उमड़ती दिखी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 7, 2024 9:34 AM
an image

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को हो रहा है. पिछले दो चरणों में चिलचिलाती धूप का सामना मतदाताओं को करना पड़ा और इसका असर वोटिंग पर भी दिखा. दोपहर में कड़ी धूप के कारण सड़कों पर कई जगह लॉकडाउन जैसा नजारा दिखा था. लेकिन मंगलवार को बिहार में मौसम वोटरों पर मेहरबान दिख रहा है और आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाया है. जिसके कारण वोटरों को भी कम परेशानी हो रही है और सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ जमा होती दिख रही है.

बिहार में मतदान, मौसम मेहरबान

बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान हो रहे हैं. सुपौल, मधेपुरा, अररिया, खगड़िया और झंझारपुर संसदीय सीट के लिए वोटिंग मंगलवार की सुबह से शुरू हो चुकी है. पिछले दो चरणों की तुलना में इस बार बिहार में सुबह से मतदान केंद्रों का नजारा थोड़ा अलग दिखा. लोग अधिक संख्या में सुबह मतदान करने घरों से बाहर निकले.

मतदान केंद्रों का नजारा सुखद

बिहार में मतदाताओं को मौसम का साथ मिला है. पिछले कुछ दिनों से गर्मी के तेवर बेहद सख्त थे. प्रचंड गर्मी की मार पूरा बिहार झेल रहा था. लगभग सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा था. वहीं पिछले एक दो दिनों से मौसम ने करवट ली है. तापमान में गिरावट आयी है और गर्मी की मार से लोगों को राहत मिली है. मतदान के लिए भी ये सुखद रहता है और लोग बूथों पर कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने में परेशान नहीं होते हैं.

बढ़ सकता है मतदान प्रतिशत..

बिहार में मौसम के तेवर घटे और मंगलवार को पूर्वा हवा व बादलों ने मौसम का रूख बदला तो वोटर भी अपने-अपने घरों से बाहर निकले. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर पूरे दिन मौसम का यही मिजाज रहा तो वोट प्रतिशत में बढ़ाेतरी देखी जा सकती है. लोग किसी भी समय अपने घरों से बाहर निकलकर बूथ तक जाने में संकोच नहीं करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version