बिहार को जल्द मिल सकता है एक और एयरपोर्ट
बिहार में अभी तीन एयरपोर्ट चालू है. इनमें पटना, गया और दरभंगा से उड़ानें भरी जा रही हैं. इसके अलावा जल्द एक और बिहार को एयरपोर्ट मिल सकता है. नेपाल की सीमा से सटे सुपौल जिले के वीरपुर एयरपोर्ट को जल्द चालू किया जा सकता है. सोमवार को बीएमपी के अधिकारियों ने 1.6 किलोमीटर रनवे का शुरू से अंत तक सर्वे किया. अधिकारियों ने इस एयरपोर्ट को ठीक बताया है.
वीरपुर हवाई अड्डा से भरी जाएंगी सिर्फ घरेलू उड़ान
देश के विभिन्न प्रांतों के कुल 24 हवाई अड्डों का घरेलू उड़ान के लिए चयन किया गया था. इसमें वीरपुर हवाई अड्डा भी शामिल था. जानकारी के अनुसार बीएमपी के अधिकारियों ने पहले सहरसा, पूर्णिया, कटिहार और दरभंगा के हवाई अड्डों का सर्वे किया था. लेकिन अधिकारियों ने वीरपुर के हवाई अड्डे की स्थिति को बेहतर बताया है.
इंदिरा गांधी भी यहां आ चुकी हैं
बता दें कि वीरपुर के हवाई अड्डे को 2008 के बाद मरम्मत कराई गई थी. 22 करोड़ की मरम्मत के लिए खर्च की गई थी. पहले भी वीरपुर के हवाई अड्डे को चालू करने की बात की जा चुकी है. तब घरेलू उड़ान के लिए इसका चयन की बात सामने आई थी. अभी बीएमपी के अधिकारियों के निरीक्षण के बाद इस पर एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. हालांकि अधिकारियों ने भी इसे अच्छा बताया है. अब उम्मीद है जल्द इसकी कवायद भी जमीन पर दिखने लगेगी. वहीं, वीरपुर के हवाई अड्डे पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आगमन पर 18 हवाई जहाज और 3 हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई थी.