Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर खत्म, अब पड़ेगी भीषण गर्मी, इस दिन से हीट वेव की दस्तक के आसार

Bihar Weather: बिहार में अप्रैल से दूसरे हफ्ते से लगातार बारिश का दौर जारी रहा. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि, कई जिलों में आंधी- तूफान, आकाशीय बिजली ने जान माल का भयंकर नुकसान किया. अब मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि बिहार में बारिश का दौर खत्म होने को है.

By Paritosh Shahi | April 21, 2025 4:10 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में अभी तक चैत-बैशाख की तपिश महसूस नहीं हुई. लगातार आ रही आंधी-पानी के चलते उच्चतम तापमान सामान्य से कम बना हुआ है. हालांकि अब मौसम करवट लेने वाला है. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि सोमवार से उच्चतम तापमान में लगातार इजाफा होने के आसार हैं. अगले चार दिन में छह डिग्री तक तापमान बढ़ने की आशंका है.

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि राज्य के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में 23-24 अप्रैल से हीट वेव (लू) की दस्तक शुरू हो सकती है. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में कई क्षेत्रों में सोमवार को उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है.

रविवार को राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस तापमान औरंगाबाद में दर्ज हुआ. शनिवार से तुलनात्मक रूप में देखें तो उच्चतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है. इसमें अब ओर तेजी आने की आशंका है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कुछ जगहों पर थंडर स्टॉर्म की संभावना

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान बढ़ने से कुछ एक जगहों पर थंडर स्टॉर्म की गतिविधि हो सकती है. हालांकि उनका व्यापक असर नहीं दिखेगा. इस बीच न्यूनतम तापमान में किसी तरह के खास बदलाव के आसार नहीं हैं. बिहार में 20 अप्रैल तक सामान्य से 164 प्रतिशत अधिक 45.4 मिलीमीटर अधिक बारिश हो चुकी है.

इसे भी देखें : विधायक गोपाल मंडल का एक और Video हुआ वायरल, अचानक SDO को लगा दिया फोन, फिर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version