Bihar News: होली से पहले एक्शन में बिहार पुलिस, छापेमारी कर लालू-अखिलेश समेत 44 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 44 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 

By Prashant Tiwari | March 4, 2025 7:09 PM
an image

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में अपराधियों पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.  जिले के प्रभारी एसपी  ज्योति शंकर ने मंगलवार को बताया कि जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की कई टीमों ने सोमवार की रात विशेष अभियान चलाया और 44 बदमाशों को गिरफ्तार किया. 

पुलिस की कार्रवाई से बदमाशों में मचा हड़कंप 

मंगलवा को प्रेस रिलीज जारी कर जिले के प्रभारी एसपी  ज्योति शंकर ने बताया गया कि सभी थाना प्रभारियों, सर्किल इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि वे अपने-अपने इलाकों में फरार बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. इसके तहत हत्या के प्रयास, अवैध शराब तस्करी, वारंट निष्पादन, कुर्की और अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है. जिले में एक साथ इतनी बड़ी गिरफ्तारी से फरार बदमाशों में हड़कंप मच गया है. 

आर्म्स एक्ट के तहत लालू और अखिलेश गिरफ्तार

चंडी थाने की पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी डोगन यादव को गिरफ्तार किया है. सरमेरा थाने की पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत हुसैना गांव से अखिलेश यादव और लल्लू यादव को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. हत्या के प्रयास में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अवैध शराब तस्करी के मामले में 28 आरोपी पकड़े गए हैं. अन्य मामलों में मिलाकर कुल 44 गिरफ्तारी की गई है.

एक लाख 27 हजार का जुर्माना वसूला गया 

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 17 लीटर देसी चुलाई शराब और 71.625 लीटर विदेशी शराब जब्त की.. 28 मामलों (13 जमानतीय और 15 अजमानतीय) में वारंट का निष्पादन किया गया है. चार मामलों में कुर्की हुई है. 113 वाहनों से एक लाख 27 हजार का जुर्माना वसूला गया है. दो अपहृता को बरामद किया गया है. वहीं दो मोबाइल और एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया है. 

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार: प्रभारी एसपी

प्रभारी एसपी ज्योति शंकर ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. होली के त्यौहार के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

इसे भी पढ़ें: Bihar: आरक्षण को लेकर आर-पार के मूड में विपक्ष और सरकार, झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version