Bihar News: कल से 12वीं की सेंटअप परीक्षा, 100 स्कूल नहीं ले गए प्रश्नपत्र

Bihar News: कल यानी सोमवार से बिहार बोर्ड के 12वीं की सेंटअप परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा 11 से 18 नवंबर के बीच होम सेंटर पर ही ली जाएगी। कई स्कूलों ने अब तक प्रश्नपत्र नहीं लिया है।

By Aniket Kumar | November 10, 2024 10:46 AM
feature

Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सोमवार से शुरू हो रही इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा के लिए जिले के एक सौ से अधिक स्कूलों ने प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका जिला शिक्षा भवन से नहीं ली है. विभाग से सभी प्रधानाध्यापकों को इसकी सूचना दी जा चुकी है. इसके बाद भी प्रश्नपत्र व परीक्षा संबंधी सामग्री का उठाव नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर डीइओ ने नाराजगी व्यक्त की है. कहा है कि वैसे प्रधानाध्यापक जिन्होंने शिक्षा भवन से अबतक परीक्षा सामग्री नहीं ली है, उनके लिए रविवार को भी कार्यालय खोला गया है. इस दिन जो प्रधानाध्यापक प्रश्नपत्र नहीं लेंगे और यदि उनके स्कूल में परीक्षा संचालित नहीं होगी तो इसके लिए वे जिम्मेदार होंगे. 

दो पाली में होगी परीक्षा

परीक्षा 11 से 18 नवंबर के बीच होम सेंटर पर ही ली जायेगी. दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 व दूसरी पाली दोपहर 2 से संध्या 5.15 तक चलेगी. इसमें 2025 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना पड़ेगा. इस परीक्षा का रिजल्ट भेजे जाने के बाद ही मुख्य परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी होगा. बता दें कि जिले में 478 सेंटर कोड के लिए प्रश्नपत्र व परीक्षा सामग्री भेजी गयी है. फिलहाल 370 से अधिक स्कूलों ने ही इसे प्राप्त किया है.

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर की सेंटअप परीक्षा की तिथि पहले ही जारी कर दी है. घोषित तिथि के अनुसार इंटर की सेंटअप परीक्षा 11 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगी. मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगी. मैट्रिक में 15 लाख व इंटर में 13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा समिति ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. परीक्षा समिति ने पहली बार सेंटअप परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किया है. परीक्षा समिति ने कहा है कि वार्षिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जायेगा. सेंटअप परीक्षा के लिए विद्यार्थी परीक्षा समिति के वेबसाइट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version