बिहार: ऑनर किलिंग था अमीषा हत्याकांड, बॉयफ्रेंड के साथ देखने के बाद पिता ने ही मारी थी बेटी को चाकू
Bihar News: बिहार के मोतिहारी में चर्चित अमीषा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2023 6:07 PM
Bihar News: बिहार के मोतिहारी में चर्चित अमीषा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रेमी के साथ देखने के बाद पिता ने ही अपनी बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. यह पूरी घटना दरपा थाने के बखतौरा गांव की है. पिता ने 18 मई को देर रात अपनी बेटी की हत्या कर दी थी. इसके बाद 19 मई सुबह छात्रा का शव घर के पीछे से बरामद हुआ था.
19 मई को छात्रा का शव हुआ था बरामद
पुलिस ने 19 मई को इंटर की छात्रा का शव बरामद किया था. उसके पेट में चाकू गोदकर हत्या की गई थी. शव को घर के पीछे में हत्या के बाद छोड़ दिया गया था. इसके बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी धीरेंद्र कुमार और थानीध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भज दिया था. जानकारी के अनुसार छात्रा अपनी बड़ी बहन के साथ सोती थी. लेकिन, सुबह बड़ी बहन ने देखा कि उसकी छोटी बहन बिस्तर से गायब है. इसके बाद लड़की की तलाश की गई. इसी दौरान छात्रा का शव मिला था.
आरोपी पिता ने अपने अपराध को किया स्वीकार
आरोपी पिता ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. पिता ने कहा है कि जब रात में उसने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ देखा तो वह पागल हो गया. लड़का मौके से फरार हो गया. इसके बाद पिता ने बेटी को चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर के पीछे ही छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने जांच के बाद हत्या का खुलासा कर दिया है.