बिहार: औरंगाबाद में भोजपुरी कलाकार की मौत, सड़क पार करने के दौरान हुए हादसे का शिकार
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में रविवार सुबह सड़क हादसे में भोजपुरी कलाकार की मौत हो गई है. कलाकार मदन गिरी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, उनके चचेरे भाई घायल है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2023 1:53 PM
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में रविवार सुबह सड़क हादसे में भोजपुरी कलाकार की मौत हो गई है. कलाकार मदन गिरी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं, उनके चचेरे भाई घायल है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के एक अस्पताल के नजदीक की है. मृतक की उम्र 42 साल थी. कलाकार मदन गिरी रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र के बरईचा बैरांव गांव के रहने वाले थे. इनके चचेरे भाई गोपाल गिरी को चोटें आयी है.
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
मदन गिरी और उनके चचेरे भाई गोपाल गिरी रावल बिगहा से लौट रहे थे. यहां वह अपने मौसी के घर गये थे. इसी दौरान यह सड़क हादसे का शिकार हो गये. अस्पताल के पास ऑटो से उतरने के बाद यह सड़क हादसे का शिकार हुए है. ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी. इस कारण मौके पर ही कलाकार की मौत हो गई. जबकि, इनके भाई घायल है. उन्होंने ही घटना की सूचना परिजनों को दी है. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे.
मृतक के परिजनों में इस घटना के बाद कोहराम मच गया है. दूसरी ओर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. कलाकार के शव को सदर अस्पताल लाया गया. साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कलाकार के गांव में मातम छाया हुआ है. मृतक के परिजनों ने राहत और मुआवजा की मांग की है. वहीं, घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.