Bihar News: बेतिया के मजदूर की उत्तराखंड में करंट से दर्दनाक मौत, औरंगाबाद में हाइटेंशन तार ने ली किसान की जान

Bihar News: बिहार के दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. बेतिया के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी अलाउद्दीन मियां नामक युवक की उत्तराखंड के रानीपोखर में करंट लगने से मौत हो गयी . वह उत्तराखंड 19 दिन पहले ही मजदूरी करने गया था. अलाउद्दीन मियां को उत्तराखंड में शुक्रवार को काम करने के दौरान हैमबर से करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. एक ऐसा ही खबर औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से आयी. जहां खेत में काम करने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवा किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मिर्जापुर ग्राम निवासी साधु पासवान के पुत्र विकास कुमार पासवान के रूप में हुई है.

By Radheshyam Kushwaha | July 12, 2025 7:15 PM
an image

Bihar News: बिहार के बेतिया स्थित मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी अलाउद्दीन मियां की मौत करंट लगने से उत्तराखंड के रानीपोखर में हो गयी. जानकारी के अनुसार टोला चपरिया पंचायत के हसमुद्दीन मियां का उन्नीस वर्षीय पुत्र अलाउद्दीन मियां उत्तराखंड के रानीपोखर में जीविकोपार्जन के लिए उन्नीस दिन पहले ही गया था. मृतक मजदूरी का काम करता था. शुक्रवार को काम के दौरान ही हैमबर में करंट से झुलसकर उसकी मौत हो गयी.

देहरादून के दोन हॉस्पिटल में शव का कराया गया पोस्टमार्टम

घटना के कुछ देर बाद काम कर रहे अन्य साथियों ने उसे हिमालयन हास्पीटल जोलिग्रांड में ले गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम दोन हॉस्पिटल देहरादून में शनिवार को कराकर परिजन शव को घर लाने में जुटे हैं. अन्य साथियों ने घटना की खबर परिजनों को दी. घटना की ख़बर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों ने परिवार वालों का ढांढ़स बधाया. मृत युवक अलाउद्दीन मियां का शव घर लाने के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं. अलाउद्दीन मियां के मर जाने से उसके परिवार के सदस्यों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

खबर-2: औरंगाबाद में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत

औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड स्थित माली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में खेत में काम करने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवा किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी साधु पासवान के पुत्र विकास कुमार पासवान के रूप में हुई है. घटना शनिवार की दोपहर की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि रंजीत अपने गांव से पूरब दिशा की ओर बधार तरफ खेत में काम करने गया था. खेत के मेढ़ पर पहले से ही हाई टेंशन तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसे वह देख नहीं सका. अचानक खेत में काम करने के दौरान मेढ़ पर टूटकर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराया

जानकारी मिली कि घटना के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे जब अन्य किसानों ने विकास कुमार को अचेत अवस्था में देखा तो शोरगुल मचाया. इसके बाद उसे जिंदा समझकर आनन-फानन में इलाज के लिए पास के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना माली थाना की पुलिस को दी. सूचना पर माली थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: Bihar News: सुलतानगंज के कमरगंज घाट पर डूबा कांवरिया, नाममि गंगे घाट आपदा मित्र की खोजबीन जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version