Sawan 2023: आरा के बाद बगहा में दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, अद्भुत नजारा देख लोग रोमांचित
Sawan 2023: बिहार के भोजपुर के आरा के बाद अब बगहा के रतनमाला गांव का वीडियो सावन की शुरूआत के साथ सामने आया है. इसमें नाग और नागिन अपने प्रेम मिलन में डूबे थे. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2023 3:01 PM
Sawan 2023: बिहार के भोजपुर के आरा के बाद अब बगहा के रतनमाला गांव का वीडियो सावन की शुरूआत के साथ सामने आया है. इसमें लोगों को अद्भुत नजारा देखने को मिला है. इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. दरअसल, एक बगीचा में नाग और नागिन अपने प्रेम मिलन में डूबे थे. नाग-नागिन का नृत्य करता वीडियो सभी को खूब पसंद आ रहा है. यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मालूम हो कि सावन के महीने में नाग- नागिन की पूजा भी की जाती है.
नाग-नागिन का वीडियो वायरल
सावन के महीने में कई जगहों पर नाग और नागिन नृत्य करते हुए नजर आते है. लोगों के आने की आहट सुनकर यह चले गए. इनका जोड़ा झाड़ियों में कहीं गायब हो गया. फिलहाल, यह वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इस नजारे को देखने के बाद इसे भगवान की कृपा मान रहे है. ग्रामीणों के अनुसार यह सांप काफी जहरीले होते है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है. उनके साथ ही सर्प की भी पूजा होती है. इनके प्रेम मिलन के देखना किसी आश्चर्य से कम नहीं है.
वहीं, एक दिन पहले भी राज्य के आरा में सावन के ठीक एक दिन पहले नाग-नागिन का जोड़ा प्रेम में डूबा दिखा. नाग-नागिन को इस तरह से देखकर कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों में सावन और भगवान शिव को लेकर आस्था से जुड़ी चर्चा हो रही है. सावन के समय में नाग-नागिन का इस तरह प्रेमालाप करना लोग शुभ मान रहे है. वहीं, सावन के महीने की शुरूआत होते ही लोग भक्ती में डूबे नजर आ रहे है. ऐसे में यह दोनों ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.