Bihar News Bulletin: आरा में लिट्टी दुकानदार को मारी गोली, भागलपुर में भूख हड़ताल पर छात्राएं

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की छोटी-बड़ी घटनाओं की खबर यहां देखें. साथ ही ताजा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ और देखें प्रभात खबर का यूट्यूब चैनल...

By Anand Shekhar | October 9, 2023 9:05 PM
an image

  • आरा में बाइक सवार दो अपराधियों ने लिट्टी मांगने के दौरान कहा सुनी होने पर दुकानदार को गोली मार दी.

  • आरा में गृह रक्षावाहनी के अभ्यर्थी अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर. 2011 में निकली बहाली का 2022 में रिजल्ट आने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर दे रहे धरना

  • सासाराम में जिला क्रीड़ा भारती की बैठक हुई. बैठक में 28 व 29 अक्टूबर को नावाद में होने वालें प्रांत अभ्यास वर्ग में जिला कार्यकारिणी सदस्यों के शामिल होने पर विचार किया गया.

  • सासाराम में अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के प्रांतीय सचिव अशोक बैठा ने कहा कि भारत की खेती कॉरपोरेट घरानो के हाथ में सरकार देना चाहती है. सरकार किसानों के हक में काम नहीं कर रही है.

  • बक्सर में वैश्य समाज की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बिहार विधान परिषद के सदस्य राधा चरण साह की रिहाई की मांग को लेकर चर्चा की गई

  • युवा कांग्रेस ने आरा शहर में सफाई, जल जमाव की समस्या और नगर निगम की कुव्यवस्था के खिलाफ आरा नगर निगम प्रशासन का पुतला दहन किया

  • भागलपुर के मदन अहिल्या महीला कॉलेज के छात्रावास को शुरू करवाने के लिए कॉलेज की छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठी है. 2004 मैं हॉस्टल का निर्माण किया गया था

  • रोहतास में पांच सूत्री मांगों के समर्थन व सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में 6700 सेविका-सहायिकाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गईं

  • प्रोमोशन, वेतन निर्धारण सहित अन्य मांगों के समर्थन में रोहतास महिला कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी सोमवार से पांच दिवसीय धरने पर बैठ गए, जिसका नेतृत्व कॉलेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार ने किया.

  • समस्या आपकी- समाधान हमारा कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक भोजपुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आम जनों की फरियाद सुनी और उसके निस्तारण के लिए निर्देशित किया

  • पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी नेता मंगल पांडे ने यह कहा की बिहार में जो जाति सर्वे किया गया है वह हमारी ही सरकार यानी की बीजेपी के द्वारा नीतीश कुमार से वार्तालाप करके कराई गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version