Bihar News: NH 57 पर चक्का ब्लास्ट करने से खाई में गिरी कार, महिला की मौत, चार घायल

कोसी महासेतु पर रविवार को भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. सभी का dmch में इलाज चल रहा है.

By Anand Shekhar | February 25, 2024 6:42 PM
an image

Bihar News: सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र के कोसी महासेतु के पास NH 57 पर सड़क हादसे में कार सवार एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक समेत चार लोगों की हालत बेहद गंभीर है. सभी को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

मृतकों और घायलों की पहचान

मृतक की पहचान मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र स्थित सिमरा गांव निवासी डॉ. योगेंद्र नाथ दास की पत्नी 65 वर्षीय विमला देवी के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के रिटायर्ड अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र नाथ दास, डॉ. आरती कुमारी, कुमारी सुनीति व चालक दिनेश मंडल शामिल है.

खाई में गिरी कार

बताया जा रहा कि मधुबनी के झंझारपुर स्थित सिमरा गांव से सभी निजी कार में सवार होकर भागलपुर जा रहे थे. इसी बीच कोसी महासेतु और झाझा के बीच में एनएच 57 पर कार का चक्का ब्लास्ट होने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और बड़ा हादसा हो गया. कार फोरलेन से नीचे खाई में जा गिरी.

NHAI की एम्बुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल

घटना की सूचना पर एनएचएआई (NHAI) की एम्बुलेंस से सभी लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ. अखिलेश कुमार झा ने विमला देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी सभी 04 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

मामले की हो रही जांच

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि किशनपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है, जबकि 04 अन्य घायल है. घटना की जांच की जा रही है.

Also Read : Lakhisarai Accident: साथ ही दुनिया में आए और चले गए विकास व विनय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version