बिहार: आम खाने के विवाद में दो गांव के ग्रामीणों में झड़प, जमकर हुई फायरिंग व रोड़ेबाजी
Bihar News: बिहार के नवादा जिले में आम खाने के विवाद में दो गांव के लोगों में जमकर झड़प हुई. बताया जा रहा है कि यहां एक बच्चे को पेड़ के नीचे गिरा आम उठाकर खाना महंगा पड़ गया. दबंगों ने बच्चे का हाथ पांव तोड़ दिया. इसके बाद दो गांव के ग्रामीण आपस में भिड़ गए.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 4:44 PM
Bihar News: बिहार के नवादा जिले में आम खाने के विवाद में दो गांव के लोगों में जमकर झड़प हुई. बताया जा रहा है कि यहां एक बच्चे को पेड़ के नीचे गिरा आम उठाकर खाना महंगा पड़ गया. दबंगों ने बच्चे के हाथ पांव तोड़ दिए. इसके बाद दो गांव के ग्रामीण आपस में भिड़ गए. साथ ही इन्होंने जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग की. इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. यह पूरा मामला जिले के मटुक गांव का है. यहां एकनार गांव के एक बच्चे ने आम के पेड़ के पास से गिरा हुआ आम उठाकर खा लिया. इसके बाद जमकर बवाल हुआ. इस झड़प के बाद पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया.
महिलाओं ने दबंगों पर छेड़खानी का लगाया आरोप
आम खाने के विवाद ने विकराल रूप ले लिया. बच्चे को पीट-पीटकर उसके हाथ और पैर तोड़ दिए गए. इसके बाद ग्रामीणों ने बच्चे की मदद करने की कोशिश की. ग्रामीणों के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया. मकानों में तोड़फोड़ की गई. महिलाओं ने दबंगों पर छेड़खानी का भी आरोप लगाया है. मटुक गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने एकनार गांव के लोगों पर हमला कर दिया. इस झड़प में फायरिंग और पत्थरबाजी भी की गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस के ऊपर लोगों ने पत्थरबाजी की. पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. पुलिस ने दोनों गांव के ग्रामीणों को खदेड़ दिया. फिलहाल, स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. यह पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है.