बिहार: सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका पर किया एसिड अटैक, पति और दो बच्चे भी झुलसे
Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. यहां सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका पर एसिड से हमला कर दिया. घटना रविवार की रात करीब एक बजे की है. इस घटना में शीला देवी के अलावा उसके पति और दो छोटे-छोटे बच्चे बुरी तरीके से झुलस गए.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 3:08 PM
Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एसिड अटैक का मामला सामने आया है. यहां सिरफिरे आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका पर एसिड से हमला कर दिया. घटना रविवार की रात करीब एक बजे की है. इस घटना में शीला देवी के अलावा उसके पति और दो छोटे-छोटे बच्चे बुरी तरीके से झुलस गए. सिरफिरे आशिक ने परिवार के सभी सदस्यों पर तेजाब से हमला कर दिया. घटना में पति और पत्नि समेत चार लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गए.
जख्मी परिवार का इलाज जारी
फिलहाल, सभी घायलों का इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है. दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना चकिया क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 की है. जब परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे, तो सिरफिरे आशिक ने इस घटना को अंजाम दिया है. तेजाब से हमले के बाद परिवार के सभी सदस्य छटपटा रहे थे. इनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. जख्मी लोगों को इलाज के लिए चकिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद यहां से इन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार आरोपी और शादीशुदा महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर लिया था. लेकिन, शादीशुदा महिला ने अपने पति के साथ रहने का फैसला किया और प्रेमी के साथ जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद आक्रोशित प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने जानकारी दी है कि महिला ने प्रेम प्रसंग की बात को स्वीकार किया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.