Bihar news: औरंगाबंद में CRPF ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस को बरामद किया, सर्च अभियान अभी भी जारी

औरंगाबाद में भारी मात्रा में माओवादियों के हथियार और गोला-बारूद को बरामद किया गया है. बता दें कि सीआरपीएफ कोबारा-205 और स्थानीय पुलिस ने मदनपुर थाना क्षेत्र के करीबा डोभा जंगली क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया था. इसी दौरान टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2022 6:46 AM
an image

Bihar news: नक्सल विरोधी अभियानों में लगे सुरक्षा बलों ने बिहार के औरंगाबाद जिले में भारी मात्रा में माओवादियों के हथियार और गोला-बारूद को बरामद किया है. सीआरपीएफ कोबारा-205 और स्थानीय पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया था. इसी दौरान टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. सर्च अभियान मदनपुर थाना क्षेत्र के करीबा डोभा जंगली क्षेत्रों में किया गया था.

120 राउंड गोली और इंसास के दौ मैगजीन बारमद

सर्च अभियान के दौरान टीम ने 9 एमएम के फैक्ट्री मेड के 2 पिस्टल, 2 कंट्री मेड पिस्टल, 3 पिस्टल मैगजीन, 2 इंसास मैगजीन, 5.56 के इंसास के 120 राउंड कारतूस बरामद किया.

गुरुवार को दी जाएगी जानकारी

सर्च अभियान को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने अभी कुछ भी बताने से मना किया है. हालांकि सुरक्षा बलों ने कहा कि गुरुवार को इस मामले को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. बताया जा रहा है जिले में विभिन्न जगहों पर अभी सर्च अभियान जारी है. उम्मीद जतायी जा रही है गुरुवार को सर्च अभिायन को लेकर कोई बड़ा खुलासा करने वाली है.

बीते दिनों लखीसराय से नक्सली दंपति को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि बीते दिनों लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र में एएसपी अभियान मोती लाल के नेतृत्व में एसटीएफ, एसएसबी व जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इस दौरान टीम ने अति नक्सल प्रभावित बौकुड़ा गांव से एक दंपति को हिरासत में लिया था. जिसके बाद जब टीम ने दोनों पति-पत्नी से पूछताछ की तो, पता चला की दोनों ही हार्डकोर नक्सली हैं. गिरफ्तार नक्सल दंपति की पहचान विनोद और गोलकी के रूप में हुई थी. दोनों बोकारो के कुख्यात नक्सली मिथिलेश दा का सहयोगी रहे हैं. हालांकि सोमवार को दोनों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को किसी तरह का हथियार बरामद नहीं हो सका था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version