Bihar News: बिहार की इन तीन नई जगहों पर होगा क्रूज का ठहराव, बनेंगे टूरिस्ट हॉल्ट, जानें रूट

Bihar News: बिहार में गंगा में तीन नई जगहों पर क्रूज-कार्गो का ठहराव होगा. राज्य में पर्यटकीय विकास को देखते हुए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने तीनों लोकेशन की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है.

By Abhinandan Pandey | October 24, 2024 1:13 PM
feature

Bihar News: बिहार में गंगा में तीन नई जगहों पर क्रूज-कार्गो का ठहराव होगा. राज्य में पर्यटकीय विकास को देखते हुए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने तीनों लोकेशन की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है. इसके मुताबिक, अब बक्सर से बलिया (यूपी), हसनपुर (पटना) से बख्तियारपुर और बेगूसराय-शाम्हो के बीच चलाने की तैयारी की जा रही है.

इसको लेकर मुख्य सचिव ने राजस्व व भूमि सुधार विभाग को घाटों की उपयोगिता की जांच का जिम्मा देते हुए कार्य योजना बनाने को कहा गया है. संबंधित जिलों के डीएम की जांच रिपोर्ट के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग चिह्नित स्थल का बंदोबस्त करेगा.

क्रूज या कार्गो के परिचालन से बिहार में होगा रोजगार का अवसर

जानकारी के मुताबिक, इन तीनों जगहों पर गंगा में पुल का निर्माण होना निकट भविष्य में संभव है. पुल निर्माण के बाद दो पाटों (किनारा) की दूरियां कम हो जाएंगी. इसलिए पर्यटन के लिहाज से इन घाटों को विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया है. इन घाटों के बीच कोलकाता की तरह क्रूज या कार्गो के परिचालन से बिहार में न सिर्फ पर्यटकीय, बल्कि आर्थिक विकास भी होगा नए टूरिस्ट हॉल्ट बनने के बाद नए रोजगार के अवसर बनेंगे. युवाओं को स्वरोजगार भी मिलेगा.

Also Read:  सरकार ने जनता को दिया सुपर पावर, अब यहां कर सकते हैं खराब सड़कों की शिकायत…

नदी किनारे बसी आबादी को मिलेगा लाभ

पिछले दिनों स्टेट मेरीटाइम एंड वाटरवेज ट्रांसपोर्ट कमेटी की बैठक में अंतर्देशीय जल परिवहन की गतिविधि बढ़ाने के लिए नदी किनारे बसी आबादी को लाभ मिले इस विषय पर मंथन किया गया था. पर्यटन विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को एडिशनल फ्लॉटिंग जेट्टी के इंस्टालेशन के लिए घाटों को चिह्नित करते हुए इसका पूर्ण विवरण देने का भी निर्देश दिया गया है. ताकि आईडब्ल्यूएआई जेट्टी इंस्टॉलेशन की दिशा में कार्रवाई कर सके.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version