Bihar News: गया में तालाब किनारे एक प्रेमी जोड़े का शव मिला है. दोनों की आखें डैमेज हैं. बताया जा रहा है कि दोनों दो दिन से लापता थे. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मृतकों की पहचान नीतीश कुमार और रुपा कुमारी के रूप में की गई है. गांव वालों के अनुसार, दोनों के बीच 2 साल से अफेयर था. ये जानकारी भी सामने आ रही है कि उनकी आंखें फोड़ी गई हैं. गांव वालों ने शव पुलिस को देने से मना कर दिया था. काफी समझाने के बाद गांव वालों ने शव पुलिस को दिया. स्थिति को देखते हुए एसएसपी आशीष भारती ने एसपी सिटी प्रेरणा और बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया. मामले की जांच FSL और तकनीकी टीम कर रही है. पूरी घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव की है.
संबंधित खबर
और खबरें