बेगुसराय में लापता युवक का शव बरामद, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लवरचक बहियार से एक युवक का शव बरामद किया. शव का सिर व धड़ अलग-अलग था. मृतक की पहचान सिहमा उतरवारी टोला निवासी शालीग्राम सिंह के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. शव के नजदीक से एक टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2023 2:53 AM
an image

बिहार: बेगूसराय में पुलिस ने मंगलवार को मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लवरचक बहियार से एक युवक का शव बरामद किया. शव का सिर व धड़ अलग-अलग था. मृतक की पहचान सिहमा उतरवारी टोला निवासी शालीग्राम सिंह के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. शव के नजदीक से एक टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात सामने आयी है. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया.

गांव की एक लड़की से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

बताया जा रहा है कि सूरज का अपने गांव की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. तीन माह पूर्व लड़की सूरज के घर पर पहुंच गयी, जिसे सूरज के परिजनों ने वापस घर पहुंचा दिया था, लेकिन सूरज व लड़की का प्रेम-प्रसंग चल ही रहा था. इसी बीच सूरज गुरुवार को लापता हो गया. परिजनों ने शनिवार को मटिहानी थाना में उसके लापता होने की सूचना दी. इसके बाद मटिहानी थाने की पुलिस सूरज की खोजबीन प्रारंभ की.

Also Read: Cyber Fraud: छात्रा ने लोन लेने से किया इंकार तो मोबाइल हैक कर की घिनौनी हरकत, रहें सावधान…
पहले ही हो चुकी थी हत्या 

इसके बाद मोबाइल नंबर के डिटेल के आधार पर सिहमा के रोहित कुमार को उलाव चिमनी से गिरफ्तार किया, जिसकी निशानदेही पर मंगलवार को सूरज का शव बहियार से बरामद किया गया. रोहित ने पूछताछ में पुलिस को बताया सूरज की हत्या गर्दन में रस्सी बांध कर गुरुवार की रात में ही कर दी गयी थी. रोहित की निशानदेही पर पुलिस मंगलवार को मौके पर पहुंची, तो शव की स्थिति बहुत ही विभत्स थी, सिर धड़ से अलग था. पुलिस पदाधिकारी के अनुसार, जानवरों ने काट कर सिर को अलग कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेम-प्रसंग से गुस्साये लड़की के परिजनों ने सूरज की हत्या करवा दी. लड़की के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. एसपी योगेंद्र कुमार मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version