बिहार: ट्रैक्टर से उतरकर गुटखा खा रहा था ड्राइवर, सिर पर चढ़ गई गाड़ी, मौत
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, यहा एक ट्रैक्टर चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रैक्टर से उतकर गुटका खा रहा था. इस दौरान उसने गाड़ी को चालू ही छोड़ दिया था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 4:03 PM
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, यहा एक ट्रैक्टर चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रैक्टर से उतकर गुटका खा रहा था. इस दौरान उसने गाड़ी को चालू ही छोड़ दिया था. इसके बाद ट्रैक्टर अचानक से लुढ़कने लगी. यह देखकर ड्राइवर ने उसे रोकने की कोशिश भी की. लेकिन, ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया. अनियंत्रित ट्रैक्टर के सामने आने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद इलाके में मचा हड़कंप
घटना जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णिया-टीकापट्टी मुख्य मार्ग के समीप की है. जानकारी के अनुसार मृतक ट्रैक्टर ट्रॅाली में मिट्टी भरकर हरिणकोल से एक ई़ंट भट्ठे पर जा रहा था. इसी बीच वह लोहिया चौक के पास उतर गया. उसने गाड़ी को चालू ही छोड़ दिया और गुटखा लेने के लिए चला गया. ट्रैक्टर अचानक लुढ़कने लग गया. यह देखकर जब ड्राइवर ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो उसका पैर फिसल गया. इस वजह से उसका सिर चक्के के नीचे आ गया और वहीं उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. साथ ही यहां लोगों की भीड़ जुट गई.
घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया है. आपको बता दें कि मृतक की पहचान धमदाहा दक्षिण टोला निवासी रंजीत मंडल के रूप में हुई है. घर में तीन बच्चों के साथ पूरे परिवार की देखभाल रंजीत ही करता था. उसके मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.