बिहार: बाराती गाड़ी से लूटपाट के दौरान चालक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार के पूर्णिया में बाराती गाड़ी से लूटपाट के दौरान गोलीबारी हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मोत हो गई. यह पूरा मामला जिले के धमदाहा धाना क्षेत्र का है. यहां कबइया निवासी जयमनंदन मंडल की मौत हुई है. यह स्कॉर्पियो का मालिक होने के साथ ही ड्राइवर भी था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2023 2:44 PM
Bihar News: बिहार के पूर्णिया में बाराती गाड़ी से लूटपाट के दौरान गोलीबारी हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मोत हो गई. यह पूरा मामला जिले के धमदाहा धाना क्षेत्र का है. यहां कबइया निवासी जयमनंदन मंडल की मौत हुई है. यह स्कॉर्पियो का मालिक होने के साथ ही ड्राइवर भी था. यह वाहन को लेकर मल्टीहा से मंजोरा जा रहा था. यह जैसे ही रहिचरनमा पहुंचा. यहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने लूटपाट की घटना का विरोध करने पर गोली चला दी.
स्कॉर्पियो में बैठे दो लोगों को लगी गोली
गौरतलब है कि इस घटना में स्कॉर्पियो में बैठे दो लोगों को गोली लगी. जयमनंदन मंडल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा शख्स घटना में बूरी तरह से घायल है. फिलहाल, घायल का इलाज चल रहा है. बता दें कि मृतक की जहां सिर में गोली लगी थी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, उसके बगल में बेठे शख्स के सिर से छूती हुई गोली निकल गई. इस कारण वह बुरी तरीके से घायल हो गया. इसका इलाज बिहारीगंज के रेफरल अस्पताल में चल रहा है. वहीं, मृतक धमदाहा थाना क्षेत्र के कवरिया गांव का रहने वाला था.
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की ओर से शव को पूर्णिया मेडिकल कालेज भेजा गया है. साथ ही इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.