बिहार के शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, जल्द ही शिक्षा विभाग में होगी डेढ़ लाख पदों पर फिर से नियुक्ति

Bihar News: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को शिक्षा विभाग के अंतर्गत डेढ़ लाख से अधिक पदों पर नियुक्ति का ऐलान किया.उन्होंने कहा इसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रधान शिक्षक कंप्यूटर शिक्षक आदि शामिल हैं. इन पदों पर बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी गई है

By Puspraj Singh | August 22, 2024 1:38 PM
an image

Bihar News : बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को ऐलान किया कि शिक्षा विभाग में डेढ़ लाख से अधिक पदों की नियुक्ति होने वाली है. एक बार फिर से बिहार में नौकरी की बाहर आने वाली है. शिक्षा विभाग फिर से बड़े पैमाने पर नियुक्ति करने वाली है. इन पदों के अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी गई है. इस नियुक्ति में स्कूल के प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक आदि की बहाली की जाएगी.

जर्जर स्कूलों का होगा जीर्णोद्धार

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा सभी विधायकों और विधान परिषदों से ऐसे 10-10 सरकारी स्कूलों की सूची मांगी गई है, जिनकी हालत जर्जर है. इन स्कूलों को राज्य सरकार फिर से मरम्मत कराएगी और उनका जीर्णोद्धार करेगी. उन्होंने कहा कुछ जगहों पर तो काम शुरू भी कर दिया गया है. मदरसों में सिलेबस से जुड़े विवाद पर मंत्री जी ने कहा मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी आधार पर सुधार के उपाय किए जायेंगे.

यह भी पढ़ें : Kolkata doctor murder case: पटना में 10 दिन से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल हुई खत्म

विधानसभा चुनाव के लिए नौकरी और रोजगार एक बड़ा मुद्दा

अगले साल बिहार में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राज्य में सत्ता रूढ़ पार्टी और विपक्षी दलों के लिए नौकरी और रोजगार एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. शिक्षा विभाग में अब तक लगभग 5 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है. बीते 15 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराने के बाद रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की . जिसमे उन्होंने 12 लाख नौकरियों के साथ 34 लाख रोजगार का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें:Bharat Bandh: भारत बंद का पटना में दिखा व्यापक असर, डाकबंगला चौराहा बना रणक्षेत्र, पुलिस वालों ने भारत बंद समर्थको पर किया लाठी चार्ज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version