दिल्ली से देवघर आने-जाने वाली 90 फीसदी Flight tickets बुक, जानें कितने दिनों का चल रहा एडवांस बुकिंग

Flight tickets श्रावणी मेला के बाद भादो मेला में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के ज्योतर्लिगिं में स्पर्श पूजा की शुरुआत होने जा रही है, इसे देखते हुए श्रद्धालुओं में देवघर आने की इच्छा बढ़ गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2022 8:52 PM
feature

श्रावणी मेला के बाद भादो मेला में बाबा बैजनाथ मंदिर में स्पर्श पूजा की शुरुआत को लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में बाबा की पूजा अर्चना करने की इच्छा बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि अगले 15 दिनों तक दिल्ली टू देवघर अप डाउन की फ्लाइट की 90 सीटें फूल है. इंडिगो की 180 सीटर वाली दल्लिी से देवघर की अप डाउन फ्लाइट प्रतिदिन है. श्रावणी मेला में शुरुआत में दल्लिी की फ्लाइट में सीटें तो फुल रहीं, लेकिन तीन-चार दिनों के बाद यात्रियों की संख्या में मामूली कमी आ गयी.

180 सीट में 160 तक ही सीटें रिजर्व हो रही थीं. जैसे ही श्रावणी मेला के बाद भादो मेला में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के ज्योतर्लिगिं में स्पर्श पूजा की शुरुआत होने जा रही है, इसे देखते हुए श्रद्धालुओं में देवघर आने की इच्छा बढ़ गई है. दल्लिी से देवघर व देवघर से वापस दिल्ली की सीटें अगले 15 दिनों तक 90 फ़ीसदी तक बुक बतायी जा रही है. कुल 180 सीटर में 165 से लेकर 170 तक रिजर्व है. इसके साथ ही डिमांड अधिक देखते हुए देवघर टू दल्लिी अप डाउन फ्लाइट का किराया भी अगले 20 अगस्त तक बढ़ गया है.

लेकिन 24 अगस्त से किराये में फिर कमी आ गयी है. 24 अगस्त से नयी दल्लिी के लिए किराया 4000 रुपया प्रति यात्री है. बताया जाता है कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक इंडिगो की दल्लिी की फ्लाइट सुबह दल्लिी से उड़ान भरेगी और सुबह 9:00 बजे तक देवघर एयरपोर्ट पहुंच जायेगी. इस दौरान यात्री एक दिन में पूजा कर वापस शाम 4:00 बजे दल्लिी लौट जाएंगे. देवघर एयरपोर्ट से देवघर टू कोलकाता अप डाउन की फ्लाइट भी उद्घाटन के साथ रोज फूल जा रही है.

कोलकाता की फ्लाइट भी शुरुआत में फुल होने के बाद कुछ दिनों तक 80 से 90 फ़ीसदी तक यात्री जा रहे थे, लेकिन अभी यात्रियों की संख्या फूल है. कुल 78 सीटर के इस फ्लाइट में पिछले 1 सप्ताह के दौरान सीटें पूरी तरह से फूल है. इंडिगो के अनुसार 12 अगस्त को 90 फ़ीसदी, 13 अगस्त को 85 फ़ीसदी, 14 अगस्त को 90, 15 अगस्त को 90 फ़ीसदी, फ़ीसदी 16 अगस्त को 80, फ़ीसदी 17 अगस्त को 88 फ़ीसदी, 18 अगस्त को 90 फ़ीसदी सींटे फुल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version