बिहार: केवल पांच हजार रुपए के लिए भीड़ ने दी युवक को तालिबानी सजा, तमाशबीन बन लोग बनाते रहे वीडियो
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में एक चोर को भीड़ ने तालिबानी सजा दी है. यहां एक चोर भीड़ के हाथ लग गया. लोगों ने उसे एक खंभे से बांधकर इसकी जमकर पिटाई कर दी. चोरी के आरोपी को आक्रोशित भीड़ ने पोल से बांध दिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2023 2:05 PM
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में एक चोर को भीड़ ने तालिबानी सजा दी है. यहां एक चोर भीड़ के हाथ लग गया. लोगों ने उसे एक खंभे से बांधकर इसकी जमकर पिटाई कर दी. चोरी के आरोपी को पहले आक्रोशित भीड़ ने पोल से बांध दिया. इसके बाद इसकी बेरहमी से पिटाई हुई. वहीं, आरोपी युवक लोगों से बेरहमी की गुहार लगाते रहा. घटना जिले के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के मौलवी टोला चौक की है.
पांच हजार रूपए लेकर भाग रहा था युवक
गौरतलब है कि यहां भीड़ ने युवक की मात्र पांच हजार रूपए के लिए पिटाई की है. वहीं, भीड़ में खड़े कई लोग घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे. बताया जा रहा है कि शनिवार के चोर की लोहे के खंभे से बांधकर पिटाई की गई है. युवक की पहचान मधेपुरा किशनपुर के रतनवाड़ा के गंगापुर डॉक्टर टोला निवासी कालो सिंह के बेटे के रूप में हुई है. आरोप है कि युवक ने मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के मौलवी टोला चौक से लगे एक दुकान से सामान के साथ पांच हजार रूपए लेकर भाग रहा था. इसी दौरान वह भीड़ के हत्थे चढ़ गया.
लोगों का आरोप है कि पकड़ा गया चोर नशे का आदि है. इससे पहले भी उसने नशे की हालत में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोप है कि पिछले दिनों ही इसने इलाके में मोबाइल फोन की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, शनिवार को इसने जब फिर से चोरी की, तो यह भीड़ के हत्थे चढ़ गया. इस पूरे मामले में मधुबनी टीओपी प्रभारी मनीष चंद्र ने जानकारी दी है कि घटना के संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन, घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.