बिहार: गया में ट्रैक्टर से कुचल कर डेढ़ साल के मासूम की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी

Bihar News: बिहार के गया जिले में ट्रैक्टर से कुचल कर डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया और शव के साथ सड़क जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 9:23 AM
feature

Bihar News: बिहार के गया जिले में ट्रैक्टर से कुचल कर डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई. यह पूरा मामला जिले के डोभी थाना क्षेत्र का है. यहां एक ट्रैक्टर ने डेढ़ वर्षीय बच्चे को रौंद दिया. इससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया और शव के साथ सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब गांव के रामजी यादव का ट्रैक्टर गांव के ही एक व्यक्ति का बालू गिराकर तेजी से वापस आ रहा था. इस दौरान गांव के ही टुनटुन यादव का डेढ वर्षीय बच्चा प्रीतम कुमार अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था. तेजी से आ रहे ट्रैक्टर ने खेल रहे प्रीतम कुमार पर रौंद दिया.

ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ हुआ फरार

इससे प्रीतम की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लग दिया. मोके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को भी आक्रोशित लोगों के गुस्से का सामना करना पडा़. स्थिति तनावपूर्ण हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि पहले विवाद हुआ था. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है.

Also Read: बिहार: पश्चिम चंपारण में ठनके की चपेट में आकर मजदूर की मौत, पेड़ के नीचे खड़ा दूसरा व्यक्ति बुरी तरह झुलसा
मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस की ओर से इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. लोकिन, मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है. पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में कैंसर बीमारी से परेशान युवक ने की खुदकुशी, फंदे से झूलकर दे दी अपनी जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version