Bihar News Bulletin: सिवान में बीजेपी नेता पर हमला, सासाराम में युवक ने खुद को मारी गोली

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की छोटी-बड़ी घटनाओं की खबर यहां देखें. साथ ही ताजा खबरों से हमेशा अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ और देखें प्रभात खबर का यूट्यूब चैनल...

By Anand Shekhar | October 7, 2023 9:14 PM
an image

  • जहानाबाद जिले में आगामी 09 अक्टूबर से चलाई जाने वाले सघन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को एक जागरूकता रैली निकाली गयी.

  • आरा में एन.सी.डी. के अन्तर्गत जिलास्तरीय एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. ट्रेनिंग का समापन सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर किया गया.

  • रोहतास जिले के करीब दो हजार हैक्टेयर कृषि क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच रहा है. जिससे किसानों की पैदावार भूमि भी बंजर हो रही है. हर खेत में सिंचाई का पानी योजना की समीक्षात्मक बैठक में यह बात सामने आई.

  • पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में रोहतास वन प्रमंडल के बैनर तले वन्य प्राणी सप्ताह मनाया गया. इस दौरान व्यवहार न्यायालय से नेहरू पार्क तक जागरूकता रैली निकली.

  • पश्चिमी चंपारण के लिये सिवान जिला के लगभग 50 खिलाड़ी तमो मार्शल आर्ट स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हुए.

  • सासाराम के मदार दरवाजा में मानसिक अवसाद में आकर एक युवक ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर लिया. पुलिस कर रही जांच.

  • आरा के रमना मैदान हनुमान मंदिर के पास बच्चों को लंबी उम्र के लिए माताओं ने किया जीतिया का व्रत.

  • भागलपुर में भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया. भारतेन्दु मिश्रा ने कहा कि संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा.

  • रोहतास में परंपरागत ढंग से जीतिया व्रत गया. महिलाओं ने तालाब, पोखरे और मंदिरों में विधि विधान से पूजन अर्चन कर पुत्रों की दीर्घायु के लिए कामना की.

  • सासाराम रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने शनिवार को लवारिश हालत में दस लीटर शराब बरामद किया है.

  • सीवान में बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिलावर तारीफ के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी की. इस हमले में दिलावर तारीफ बाल बाल बच गए.

  • सुपरस्टार पवन सिंह की और उनकी पत्नी ज्योति सिंह की आरा फैमिली कोर्ट में पेसी हुई. जहां ज्योति सिंह ने 3 करोड़ एवं फ्लेट की मांग की पर पवन सिंह नहीं माने.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version