Bihar News: किसानों को सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान, बस करना होगा यह काम

Bihar News: बिहार के किसानों के लिए बिजली कनेक्शन लेना आसान हो गया है. अब किसान आवेदक सुविधा ऐप, बिहार राज्य विद्युत बोर्ड की वेबसाइट या नजदीकी विद्युत कार्यालय के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Rani | May 2, 2025 5:53 PM
an image

Bihar News: बिहार के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन लेना और भी आसान हो गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत कुमार ने बताया कि अब किसान आवेदक सुविधा ऐप, बिहार राज्य विद्युत बोर्ड की वेबसाइट या नजदीकी विद्युत कार्यालय के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. कृषि क्षेत्र में सिंचाई के लिए सस्ती बिजली देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

किसानों को 55 पैसे प्रति यूनिट उपलब्ध हो रही बिजली

बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत सिंचाई हेतु बिजली की दर 6.74 रुपये प्रति यूनिट तय की है. इस पर राज्य सरकार की तरफ से 6.19 रुपये प्रति यूनिट का अनुदान दिया जा रहा है. साथ ही किसानों को यह बिजली 55 पैसे प्रति यूनिट उपलब्ध हो रही है. यह सुविधा विशेष रूप से लघु एवं सीमांत किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रही है.

बिजली कनेक्शन के लिए जरूरी दस्तावेज

कृषि कार्य हेतु नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए किसानों को कई दस्तावेज जमा देने होंगे. इन दस्तावेजों में पहचान पत्र- आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित दस्तावेज – जैसे खेसरा संख्या, खतियान इत्यादि शामिल है. इन दस्तावेजों के साथ आवेदन करने पर प्रक्रिया सरल हो गई है और कई मामलों में 10 से 15 कार्यदिवस के भीतर कनेक्शन मिल जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कानूनी तरीके से कनेक्शन लेने की अपील

विद्युत विभाग ने सभी किसानों से कानूनी तरीके से कनेक्शन लेने की अपील की है. जांच के दौरान बिना कनेक्शन या अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर आर्थिक जुर्माना लगाने की भी तैयारी है. आवश्यक होने पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी. राज्य सरकार की पहल पर बिजली विभाग ने डिजिटल सेवा को सशक्त किया है. अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग सीएससी केंद्र या मोबाइल ऐप की मदद से आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: जेल भेजे गए भुठभेड़ में पकड़ाए तीन बदमाश, युवती के साथ दरिंदगी का है आरोप  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version