Bihar News: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को एक समारोह के दौरान 52 ड्रग इंस्पेक्टरों और 10 डेटिस्टों को नियुक्ति पत्र दिए. उन्होंने बताया कि नए ड्रग इंस्पेक्टरों की नियुक्ति के बाद देशभर में सर्वाधिक ड्रग इंस्पेक्टर बिहार में हो गए हैं. इनकी नियुक्ति के बाद राज्य में दवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर की नई संवर्ग नियमावली 2014 ग का गठन किया गया है. इसमें कुल चार सोपान हैं जिसमें 222 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. इस पद सोपान में राज्य औषधि नियंत्रक का एक पद, उप औषधि नियंत्रक का 11 पद, सहायक औषधि नियंत्रक का 47 पद और औषधि निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) के कुल 163 पद शामिल हैं. इस सेवा के तहत वर्तमान में एक राज्य औषधि नियंत्रक, सात उप औषधि नियंत्रक, 37 सहायक औषधि नियंत्रक और 88 औषधि निरीक्षक कार्यरत हैं.
770 नए डेंटिस्टों के पदों का किया जा रहा है सृजन (Vacancy For Dentist)
समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने 10 डेटिस्टों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के 38 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडलीय अस्पतालों, दो डेंटल कॉलेज अस्पतालों, 212 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 328 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, राजकीय औषधालय, राजभवन और पटना हाइकोर्ट न्यायालय के लिए कुल 770 नए डेंटिस्टों के पदों का सृजन किया जा रहा है. यह प्रक्रियाधीन है.
राज्य की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए उठाया जा रहा कदम
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह, विशेष सचिव शशांक कुमार सिन्हा, बीएमएसआइसीएल के एमडी धर्मेंद्र सिंह, मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
ganga का बढ़ता जलस्तर लोगों के लिए बन रहा समस्या
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट