पंश्चिम चंपारण में 139 पुलों का होगा निर्माण
अपने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से आफाक अहमद ने पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड में बघंबरपुर-सेमरा घाट के बीच पुल निर्माण करवाने की मांग की. इसके जवाब में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि निर्माण के लिए इस पुल का प्रस्ताव पहले से विभाग की सूची में शामिल है. उन्होंने कहा कि जिला संचालन समिति से 5495 ग्रामीण पुलों के निर्माण का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. इसमें से केवल पश्चिम चंपारण जिले में 139 ग्रामीण पुलों के निर्माण का प्रस्ताव है.
सड़क निर्माण से जुड़ी खबर पढ़ें
दूसरी तरफ नीतीश सरकार ने ग्रामीण सड़कों के सात सालों तक रखरखाव करने को लेकर लंबी प्लानिंग तैयार की है. मंत्रिपरिषद के लेवल से इसकी स्वीकृत मिल गई है. अब इसके बाद 11 हजार 251 सड़कों के रखरखाव से संबंधित कार्य योजना तैयार की गई है. इसकी कुल लंबाई 19 हजार 867 किलोमीटर 66 मीटर होगी. इस परियोजना पर सरकार करीब 17 हजार 266 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
योजना को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू
मंत्रिपरिषद की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के सिर्फ 5 दिन बाद ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. विभाग की तरफ से गुणवत्ता में कमी पाई जाने पर ठेकेदार पर कार्रवाई होने की भी बात की गई है. राज्य सरकार की योजना है कि ग्रामीण सड़कें भी एनएच और उच्च पथों की तरह उत्कृष्ट स्थिति में रहें. योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 650 पैकेज तैयार किए गए हैं, जिनमें एक श्रेणी 10 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये तक की श्रेणियों में ठेके दिए जाएंगे. किसी भी पैकेज की अधिकतम सीमा 50 करोड़ रुपये तय की गई है, ताकि काम में पारदर्शिता और अच्छी गुणवत्ता हो.
ALSO READ: CM Nitish: राजगीर को आज बड़ी सौगात देंगे सीएम नीतीश, जरासंध की 21 फीट ऊंची मूर्ती का करेंगे अनावरण