Bihar News: बिहार में नवजात मृत्यु दर पर अंकुश लगाने की कोशिश में सरकार ने एक अच्छी पहल की है. अब प्रदेश के अलग-अलग जिलों के अस्पतालों में मदर न्यूबोर्न केयर यूनिट शुरू किए जाएंगे. इसको लेकर खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल के लिए राज्य के 13 जिलों के 15 अनुमंडलीय अस्पतालों में मदर न्यूबोर्न केयर यूनिट शुरू किया जा रहा है. इसका उद्देश्य है कि नवजात मृत्यु दर में कमी लायी जाए. उन्होंने बताया कि मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट नवजात और माताओं के लिए एक विशेष देखभाल केंद्र है, जहां उच्च जोखिम वाले शिशुओं को समग्र इलाज की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें