आठ महीने से नहीं मिला वेतन
बिहार के गोपालगंज, सीवान और छपरा समेत कई जिलों के रहने वाले इन मजदूरों का दावा है कि उन्हें पिछले आठ महीनों से न तो मजदूरी मिली है और न ही पर्याप्त भोजन. साथ ही उनका आरोप यह भी है कि कंपनी उन्हें घर वापस जाने की इजाजत भी नहीं दे रही है.
पीएम मोदी व सीएम नीतीश से मदद की गुहार
इन मजदूरों ने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. अपनी हालात से परेशान मजदूर ईमेल और फोन कॉल के जरिए भारतीय दूतावास से संपर्क कर वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. इन मजदूरों का कहना है कि उन सभी को कैदियों से भी बदतर जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परिवार ने स्थानीय सांसद से की अपील
पीड़ित मजदूरों में गोपालगंज के धंपाकड़ गांव के राजकिशोर कुमार, भगवानपुर एकडंगा के बलिंदर सिंह, फतेहपुर दीघा के दिलीप कुमार चौहान, राजेंद्र नगर के शैलेश कुमार चौहान, बालेपुर बथुआ बाजार के ओमप्रकाश सिंह और सीवान के कई अन्य लोग शामिल हैं. उनके परिवार के लोगों ने स्थानीय अधिकारियों और गोपालगंज के सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन से भी मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: स्वाति मिश्रा के पिता ने थामा भाजपा का दामन, सैकड़ों समर्थक भाजपा में शामिल