Bihar News : मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के सुपौर जमुआ गांव के बहियार में बुधवार की दोपहर अगलगी की घटना घटी. इस घटना में लगभग 30 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों द्वारा कृषि फीडर के खेत में लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगने की बात कही जा रही है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को कृषि कार्य के लिए खेत में लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से वहां मौजूद सूखी झाड़ियों में आग लग गयी. खेत में मौजूद कुछ किसान इसे छोटी आग समझकर बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तेज पछुआ हवा और खेतों में सूखी फसल की वजह से कुछ ही क्षण में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और खेतों में लगी गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी.
30 बीघा जमीन में लगी गेहूं जलकर राख
आनन फानन में ललन सिंह ने इसकी सूचना संग्रामपुर थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप एवं स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह को दी. इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जबतक आग पर काबू पाया गया, तब तक 30 बीघा जमीन में लगी गेहूं की पकी फसल जलकर राख हो गयी. इस संबंध में अंचलाधिकारी निशीथ नंदन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़ितों से मिलकर उन्हें नियमानुकूल सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी.
अचानक खलिहान में लगी आग, किसानों के गेहूं का बोझा जलकर राख
इधर, लखीसराय के हलसी स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरवा गांव में बुधवार की दोपहर दो बजे गांव से पूरब खलिहान में अचानक आग लग जाने से नौ किसानों का खलिहान में रखा 14 सौ गेहूं का बोझा एवं 28 हजार खाली धान का आटी जलकर राख हो गया. शेखपुरवा के ग्रामीण प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र राय, भीम शर्मा, जनार्दन मांझी, सकलदेव यादव, मन्नू यादव, कंपनी यादव, सकिंद्र यादव, अनिल यादव, दीपक कुमार आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि दोपहर दो बजे अचानक खलिहान में आग लग जाने से गांव में हाहाकार मच गया.
ग्रामीणों के द्वारा अग्निशमन वाहन को जानकारी दी गयी. उसके आने एवं ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने तक में काफी क्षति हो गयी. शेखपुरवा के किसान मधु यादव के पुत्र आनंदी यादव, बैजू यादव के पुत्र प्यार यादव, अर्जुन यादव के पुत्र मन्नू यादव, शकल देव यादव के पुत्र कंपनी यादव, इंद्रदेव यादव के पुत्र अनिल यादव, सुखी मांझी के पुत्र योगेंद्र मांझी इन सभी किसानों का खलिहान में गेहूं का कुल मिलाकर 14 सौ बोझ रखा हुआ था, वह जलकर राख हो गया.
आग लगने की वजह का पता नहीं
वहीं डेगन पंडित के पुत्र हरिहर पंडित, स्व मिसरी पंडित के पुत्र काशी पंडित एवं अर्जुन यादव के पुत्र मन्नू यादव के खलिहान में पशु चारा के लिए रखे खाली नेवाड़ी का लगा पुंज में कुल मिलाकर 28 हजार खाली धान के आटी जलकर राख हो गया. आग लगने की वजह नहीं पता चल सका है.
इस संबंध में हलसी सीओ सुश्री अंजली ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कर्मचारी से जांच करायी जायेगी. इसके उपरांत सरकार के द्वारा निहित व्यवस्था के तहत कुछ लाभ दिये जाने का प्रावधान होगा तो जरूर उन्हें दिया जायेगा.
Also read : औरंगाबाद में RJD प्रत्याशी अभय कुशवाहा के कार्यालय में छापेमारी, 50 हजार नगद बरामद
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट