New Year 2022 के लिए पटना तैयार, देखिए वीडियो होटल पाटलिपुत्रा एग्जॉटिका में क्या है खास

New Year 2022 पटनावासियों के उमंग को चार चांद लगाने के लिए राजधानी के कई होटलों ने इस बार स्पेशल अरेंजमेंट कर रखा है.

By RajeshKumar Ojha | December 28, 2021 9:48 PM
an image

पटना. नया साल (New Year 2022) आने ही वाला है. पुराना साल बस अब जाने की तैयारी मे है. राजधानी पटना (Patna) में इसको लेकर अभी से ही रंग चढ़ने लगा है. पिछले साल कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के कारण लोगों ने न्यू ईयर सेलिब्रेट (New Year Celebration) की मस्ती नहीं कर पाए थे. लेकिन इस बार लोगों ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी है. पटनावासियों के उमंग को चार चांद लगाने के लिए राजधानी के कई होटलों ने इस बार स्पेशल अरेंजमेंट कर रखा है. हालांकि कुछ होटल कोरोना के नए स्ट्रेन ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर चिंतित भी हैं. होटल पाटलिपुत्रा एग्जॉटिका में पटना के लोगों को मस्ती में सराबोर करने के लिए कोलकाता से बेहतरीन डांसरों की टीम आ रही है. यहां कार्यक्रम थीम पर प्लान किया है. होटल में वाले गेस्ट के लिए होटल प्रबंधन ने खाना और मस्ती के लिए 3,999 रुपये में कपल, सिंगल के लिए 2,199 रुपये और किड्स के लिए 999 रुपये में सबकुछ उपलब्ध कराया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version