बिहार: आरजेडी विधायक फतेह बहादुर ने दिया विवादित बयान, देवी सरस्वती को लेकर कही ये बात
Bihar News: बिहार के रोहतास से आरजेडी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने बयान दिया है. इसके बाद इसकी चर्चा हो रही है. विधायक ने माता सरस्वती की पूजा पर आपत्ति जताई है. साथ ही कहा है कि मां सरस्वती की स्कूलों में पूजा नहीं होनी चाहिए.
By Sakshi Shiva | December 30, 2023 11:04 AM
Bihar News: बिहार में रोहतास के डेहरी से राजद के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने विवादित बयान दिया है. इसके बाद इसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, इन्होंने देवी सरस्वती को लेकर अपनी बत सामने रखी है. विधायक ने सरस्वती माता की पूजा को लेकर आपत्ति जताई है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मां सरस्वती की जगह स्कूलों में मां सावित्री बाई फूले की तस्वीर लगनी चाहिए. वहीं, उन्हीं की पूजा भी होनी चाहिए. इसी क्रम में उन्होंने केंद्र सरकार से सावित्री बाई फुले के लिए भारत रत्न की मांग की है. फतेह बहादुर सिंह ने कहा है कि सावित्री बाई देश की पहली महिला शिक्षिका थीं और उनकी ओर से किए गए कार्यों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है.
विधायक ने माता दुर्गा को लेकर भी दिया था बयान
विधायक फतेह बहादुर ने कहा है कि स्कूलों में माता सरस्वती की तस्वीर नहीं लगनी चाहिए. वहीं, इससे पहले विधायक ने माता दुर्गा को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि मां दुर्गा काल्पनिक है और उन्होंने जब करोड़ों राक्षसों का संहार किया था, तो अंग्रेजों का संहार क्यों नहीं किया. आरजेडी विधायक के इस बयान के बाद राज्य में काफी बवाल हुआ था. लोगों ने इस बयान पर आपत्ति दर्ज की थी और डेहरी में उनका पुतला भी दहन किया गया था. भाजपा के साथ ही विश्व हिन्दू परिषद ने सड़क पर उतरकर विधायक के बयान का विरोध किया था और उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था.
मां दुर्गा पर बयान देने के बाद विधायक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. विधायक ने मां दुर्गा के पंडालों पर होने वाले खर्च का विरोध किया था. वहीं, अब फतेह बहादुर ने मां सरस्वती को लेकर टिप्पणी की है. साथ ही कांग्रेस और भाजपा पर भी प्रहार किया है. साथ ही कहा है कि कांग्रेस का गठन मनुवादी लोगों ने किया था. लेकिन, जब भाजपा का गठन हुआ तो यह सभी लोग बीजेपी में शामिल हो गए. फतेह सिंह के अनुसार कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू है.