बिहार: पूर्णिया में बेटे के प्रेम प्रसंग में मां की गई जान, अपराधियों ने महिला व युवक को मारी गोली
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के भतसाड़ा पंचायत के देवरी गांव में मां और बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2023 3:43 PM
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के भतसाड़ा पंचायत के देवरी गांव में मां और बेटे को अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद मां की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. अपराधियों ने घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि ललिता देवी के मंझले बेटे पर तीन बच्चों की मां को भगाने का आरोप है. बताया जा रहा है कि इसी कारण महिला और उसके बेटे को गोली मारी गई है.
घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी
शनिवार को देर रात अपराधियों ने महिला के घर पर फायरिंग की. महिला और उसके बेटे को पेट में गोली लगी. घायल विकास का इलाज भागलपुर में चल रहा है. यहां उसकी स्थिती गंभीर बनी हुई है. वारदात को लेकर मृतका के छोटे बेटे ने जानकारी दी है. उसने कहा है कि उसका मंझला भाई बीते दो साल से पंजाब में रहकर मजदूरी करता है. मंजेश हाल ही में घर आया था और बीते शुक्रवार को फिर से पंजाब लौट रहा था. जबकि, पास की रहने वाली एक महिला पूजा देवी मंजेश का पीछा कर उसके साथ ट्रेन पर चढ़कर उसके साथ पंजाब चली गई है.
महिला पूजा देवी के बारे में कहा जा रहा है कि वह तीन बच्चों की मां है. पूजा देवी के परिजन का आरोप है कि मंजेश उसे भगाकर अपने साथ लेकर गया है. पूजा के भाई शिवम कुमार यादव, उसके मामा पप्पल यादव पर गोलीबारी का आरोप है. पूजा के परिजनों पर आरोप है करीब 15 की संख्या में आये लोगों के साथ उन्होंने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.