बिहार: इस साल शुरू हो सकता है पूर्णिया एयरपोर्ट का काम, जानें अबतक क्या-क्या हुआ
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की शुरूआत होने वाली है. बिहार कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 30 मई को मंजूरी दे दी गई. पूर्णिया हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए एएआई और राज्य सरकार के बीच एमओयू की स्वीकृति भी दे दी गई है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2023 5:10 PM
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की शुरूआत होने वाली है. बताया जा रहा है कि इसी साल निर्माण के काम का शुभारंभ होगा. बिहार कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 30 मई को मंजूरी दे दी गई. इधर, पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और नागरिक विमानन मंत्रालय के सभी शर्तो को बिहार सरकार ने स्वीकार किया है. इसके बाद पूर्णिया हवाई अड्डा पर सिविल इन्क्लेव के निर्माण के लिए एएआई और राज्य सरकार के बीच एमओयू की स्वीकृति भी दे दी गई है.
बिहार कैबिनेट की बैठक में एयरपोर्ट निर्माण को मिली मंजूरी
बता दें कि सांसद संतोष कुशवाहा ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा था. इसके बाद मंत्री ने कहा था कि विमान सेवा की शुरूआत करने के लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त 15 एकड़ जमीन उपलब्ध कराना पड़ेगा. इसके अलावा एनएच कनेक्टिविटी के लिए भी ठोस आश्वासन देने की बात कही गई थी. हवाई अड्डा निर्माण को लेकर 15 एकड़ भूमि से जुड़ी तकनीकी समस्या को बिहार कैबिनेट की बैठक में सुलझा लिया गया था. इसके बाद एयरपोर्ट निर्माण को मंजूरी मिली.
सांसद संतोष कुशवाहा ने मामले में जानकारी दी कि पूर्णिया हवाई अड्डा पर नए सिविल इन्क्लेव के निर्माण हेतु एयरपोर्ट अथॉरिटी और राज्य सरकार के बीच शीघ्र ही एमओयू पर हस्ताक्षर किया जाएगा. एयरपोर्ट के निर्माण के बाद आम लोगों को काफी फायदा होगा. जिलेवासियों के साथ ही आसपास के जिले के लोगों भी इससे फायदा होगा. कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट के बिल्डिंग के निर्माण कार्य के बाद जल्द ही एयरपोर्ट की शुरूआत हो जाएगी. वहीं, इससे जिले का काफी विकास होगा. अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी इससे मदद मिलगी.