जब्त संपत्तियों की होगी नीलामी
प्राधिकरण अब इन जब्त सम्पतियों की नीलामी करेगा और जो राशि नीलामी से प्राप्त होगी, उससे आवंटियों के पैसे लौटाए जाएंगे. गृह वाटिका के खिलाफ यह निर्णय ब्रजकिशोर सिंह की तरफ से दायर मामले में लिया गया. वहीं घर लक्ष्मी के केस में माधुरी तिवारी की तरफ से दायर मामले में यह फैसला लिया गया था. इन दोनों बिल्डरों के खिलाफ पांच अन्य मामलों में गिरफ्तारी वारंट भी जारी करने का आदेश दिया गया है. आईजी (निबंधन) को निर्देश दिया गया कि इन दोनों बिल्डरों की कंपनियों और इनके निदेशकों की किसी भी संपत्ति का निबंधन न किया जाए.
तीन अन्य मामलों में भी दिया आदेश
रेरा अध्यक्ष की एकलपीठ ने तीन अन्य मामलों में भी आदेश पारित किया है. एकलपीठ ने संकल्प इंजीकॉन पर अपना आदेश पारित करते हुए आईजी (निबंधन) को यह निर्देश दिया है कि कंपनी और उनके निदेशकों की संपत्ति के रजिस्ट्रेशन पर रोक रहेगी. श्रीया कंस्ट्रकशन एवं टाइमलेस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि जमा करने के लिए कंपनी को 60 दिनों का वक्त दिया गया है. इन तीन कम्पनियों ने रेरा अधिनियम का उलंघन किया था और बिना रजिस्ट्रेशन कराए परियोजनाओं का प्रचार-प्रसार किया.
ALSO READ: Bihar Politics: आर-पार के मूड में आरजेडी, JDU ने भी किया पलटवार, सीएम नीतीश के नेता बोले- फिट हैं मुख्यमंत्री
ALSO READ: Bihar Politics: मुजफ्फरपुर पहुंची कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा, युवाओं से करेंगे संवाद