Bihar News: थाने के औचक निरीक्षण में पहुंचे कोसी रेंज डीआईजी तो नशे में धुत मिले जमादार, तुरंत गिरफ्तार

Bihar News: कोसी रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने मंगलवार की देर रात सहरसा जिले के सौर बाजार थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाना में पदस्थापित जमादार ओमप्रकाश राम नशे की हालत में मिले. इसके बाद डीआईजी ने थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 2:16 PM
feature

Bihar News: कोसी रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने मंगलवार की देर रात सहरसा जिले के सौर बाजार थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाना में पदस्थापित जमादार ओमप्रकाश राम नशे की हालत में मिले. इसके बाद डीआईजी ने थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया.

जानकारी के अनुसार डीआईजी के निर्देश के बाद जमादार को सौर बाजार पीएचसी ले जाया गया. जहां से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां से एसपी गोपनीय में ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गई तो नशे की पुष्टि हुई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. डीआईजी ने बताया कि औचक निरीक्षण के लिए सौर बाजार थाने पहुंचे तो एक पुलिस पदाधिकारी नशे की हालत में मिले थे.

उनपर मामला दर्ज किया गया है. वही कुछ अन्य बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में ये निर्देश दिया था कि अगर कोई पुलिसकर्मी नशे की हालत में पाया जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

इनपु्टः श्रुति कांत

Also Read: Bihar News: अफसरों और नेताओं को बिना पिये नींद नहीं आती, RJD के इस आरोप पर विधानसभा अध्यक्ष ने मांगा नाम

Posted By: Utpal kant

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version