Bihar News: बालू माफिया सावधान! डिप्टी सीएम ने किया बड़ा ऐलान

Bihar News: राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने खनन विभाग और बालू घाटों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. बारिश के मौसम के बाद भी अब राज्य की विकास योजनाएं बाधित नहीं होंगी. इसके लिए सरकार की तरफ से रणनीति बनाई गई है. सरेंडर किए गए 37 घाटों के खिलाफ आर्थिक दंड और कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी है.

By Rani | May 14, 2025 4:45 PM
an image

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने खनन विभाग की योजनाओं और बालू आपूर्ति को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के कारण 15 जून से बालू घाट बंद किए जाते हैं, लेकिन राज्य सरकार की योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए 15 जून के बाद भी 180 घाटों से बालू की उपलब्धता बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि सफेद बालू 18 घाटों से शेड्यूल रेट पर लगातार मिलता रहेगा. विकास कार्य बाधित न हो,  इसलिए जिन विभागों को बालू की जरूरत है, उन्हें खनन पट्टा दिया जाएगा ताकि समय पर निर्माण कार्य हो सके.

राजस्व में ऐतिहासिक वृद्धि

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक 3569 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो लक्ष्य से अधिक है. जिन 37 बालू घाटों को सरेंडर किया गया था, उनमें से 29 की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और 14 घाटों की नीलामी पूरी हो चुकी है. उपमुख्यमंत्री ने फिर कहा कि बिहार का राजस्व दूसरे राज्यों में न जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा कर कारगर रणनीति बनाई जा रही है. पिला बालू के 457 घाटों में से 161 घाट चालू हैं. सरेंडर किए गए 37 घाटों के खिलाफ आर्थिक दंड और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खनन विभाग को मिली चेतावनी

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने साफ शब्दों में कहा कि बालू, गिट्टी और मिट्टी की उपलब्धता में कोई भी विभाग अपनी कमजोरी ना दिखाए. खनन विभाग इन तीनों की पूरी आपूर्ति करने में सक्षम है. वहीं राज्य सरकार भी इसके लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब मानसून नजदीक है और राज्य में विभिन्न निर्माण कार्य तेज गति से चल रहे हैं. माना जा रहा है कि सरकार की यह योजना राज्य में विकास और राजस्व वृद्धि के दोहरे लक्ष्यों को साधने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Health News: इस जिले को मिला 100 बेडों वाला मॉडल अस्पताल, ऑपरेशन थिएटर भी आधुनिक तकनीकों से लैस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version