बिहार की बेटी बनी राष्ट्रमंडल खेल में वेटलिफ्टिंग की रेफरी, सृष्टि ने पहले भी जीते है कई मेडल
Bihar News: बिहार के सीवान जिले की रहने वाली सृष्टि सिंह राष्ट्रमंडल खेल में अहम भूमिका निभा रही है. सृष्टि का ग्रेटर नोएडा में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रेफरी की भूमिका में चयन हो गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 3:39 PM
Bihar News: बिहार के सीवान जिले की रहने वाली सृष्टि सिंह राष्ट्रमंडल खेल में अहम भूमिका निभा रही है. सृष्टि का ग्रेटर नोएडा में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रेफरी की भूमिका में चयन हुआ है. इस खबर के सामने आते ही सृष्टि के गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. सृष्टि सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र के मैरिटार गांव की रहने वाली है. इनके पिता विध्यांचल सिंह मुखिया है. गांव के सभी लोग सृष्टि की जमकर तारीफ कर रहे है. ग्रामीण अपनी बेटी की सफलता के कारण काफी खुश है. बता दें कि इन्होंने पहले भी मेडल अपने नाम किया है.
वेटलिफ्टिंग खेल में किया था शानदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में चल रहे राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग में सृष्टि अहम भूमिका निभा रही है. रेफरी के तौर पर सृष्टि का चयन हुआ है. जानकारी के अनुसार पहले भी इन्होंने दर्जनों पदक जीता है. साल 2008 में आयोजित हुए जूनियर राष्ट्र मंडल खेलों में सृष्टि सिंह ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था. इस दौरान इन्होंने इसमें सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. साल 2010 के वेटलिफ्टिंग खेल में भी सृष्टि का शानदार प्रदर्शन था.
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रमंडल सीनियर पुरूष और सीनियर महिला, जूनियर पुरूष और महिला, साथ ही महिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप खेल का आगाज हुआ है. यह खेल यहां 16 जुलाई तक चलने वाला है. इसमें महिला, पुरूष, सीनियर, जूनियर, एवं युवा लड़के, लड़किया शामिल है. सृष्टि सिंह की मां शिला देवी बताती है कि वेटलिफ्टिंग में सृष्टि ने दर्जनों मेडल अपने नाम किए है. यह दूसरी बार रेफरी की भूमिका निभा रही है. इसके बाद उनकी मां और गांव के सभी लोग काफी खुश है.