बिहार: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, वृद्ध की इलाज के दौरान मौत, दो लोग घायल
Bihar News: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 स्थित सुग्गी मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस टक्कर से तीन लोग घायल हो गए. जिसमें इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गयी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2023 4:44 PM
Bihar News: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 स्थित सुग्गी मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस टक्कर से तीन लोग घायल हो गए. जिसमें इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र के बिहरगाईं गांव निवासी 60 वर्षीय टेनी रिकीयसन के रुप में की गई है. वहीं, घायलों में देवरानी देवी व पुत्री अंजली कुमारी शामिल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग ऑटो पर सवार होकर औरंगाबाद के आसपास एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करने के लिए आ रहे थे.
इलाज के दौरान टेनी रिकीयसन की मौत
गौरतलब है कि ऑटो जैसे ही मदनपुर थाना क्षेत्र के सुग्गी मोड़ के समीप पहुंची. अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके कारण सभी लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद सभी को स्थानीय नागरिकों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले जाया गया. यहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को गंभीर हालत में औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान टेनी रिकीयसन की मौत हो गई.
बता दें कि मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद नगर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. वहीं, अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है.