बिहार के मोतिहारी में बड़ा हादसा, दो परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

मृतक की पहचान पूर्वी सरोत्तर चाँदपरसा पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित भगवतीया निवासी अमित कुमार सिंह के पांच वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार और सात वर्षीय पुत्री डिंपल कुमारी तथा उसी गांव के विनोद पासवान के छह वर्षीय पुत्र रवि पासवान के रुप में हुई है

By RajeshKumar Ojha | September 8, 2023 4:36 PM
an image

मोतीहारी. केसरिया थाना क्षेत्र के भगवतीया गांव के एक पोखर में स्नान करने के दौरान तीन मासूम बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान पूर्वी सरोत्तर चाँदपरसा पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित भगवतीया निवासी अमित कुमार सिंह के पांच वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार और सात वर्षीय पुत्री डिंपल कुमारी तथा उसी गांव के विनोद पासवान के छह वर्षीय पुत्र रवि पासवान के रुप में हुई है. अंकुश व डिम्पल दोनो सगे भाई बहन है.

घटना के संबंध बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे मठ के परिसर में खेल रहे थे.जो खेतले खेलते उक्त पोखर में नहाने चले लगे. इसी दौरान गहरे पानी मे जानें से तीनों बच्चे की डूबने से मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. चीख पुकार करते परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों ने करीब दो घंटे बाद तीनों बच्चे के शव को बाहर निकाला है.

इधर घटना की सुचना मिलते ही अंचल प्रशासन की ओर से सीआई विजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सुनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पोखर में डूबे तीनों बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया गया है. सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया की कागजी प्रकिया पूरा होने के बाद विभागीय स्तर पर मिलने वाला मुआवजा जल्द उपलब्ध करा दिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version