बिहार: बगहा में जंगल से रेलवे स्टेशन में पहुंचा बाघ, दहाड़ सुनकर भागे कर्मचारी, लोगों में दहशत का माहौल
Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण में स्थित बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के निकट में स्थित नगर रोड रेलवे स्टेशन पर बाघ पहुंच गया. यह जंगल से बाघ रिहायशी इलाके में आ गया. इस वजह से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2023 11:07 AM
Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण में स्थित बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के निकट में स्थित नगर रोड रेलवे स्टेशन पर बाघ पहुंच गया. यह जंगल से बाघ रिहायशी इलाके में आ गया. इस कारण लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, कई रेलवे कर्मचारी बाघ की दहाड़ सुनकर भाग खड़े हुए. मालूम हो कि वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में कई बाघ मौजूद है. यह कई बार भटककर लोगों के बीच आ जाते है. कई बार यहां बाघ की चहलकदमी देखने को मिली है.
बाघ की चहलकदमी से दहशत
वहीं, ताजा मामला वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन का है. यहां स्टेशन परिसर में नव निर्मित पदाधिकारी आवास की चाहरदीवारी पर तार में बाघ को दहाड़ मारते देखा गया है. इसके बाद रेल दोहरीकरण के काम में लगे कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए. रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों में दहशत का माहौल है. बाघ की चहलकदमी से दहशत का माहौल है. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर-गोरखपुर पर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम तेजी से चल रहा है. समय सीमा पर कार्य पूरी करने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है.
बाघ की मौजूदगी को देखकर स्टेशन पर मौजूद कर्मियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया. वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व से स्टेशन बिल्कुल सटा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यहां बाघ की चहलकदमी देखने को मिली उस दौरान रेल कर्मी मौके पर अपने काम में लगे हुए थे. बाघ की दहाड़ने की आवाज सुनकर यह भाग खड़े हुए. लेकिन, इस घटना के सामने आने के बाद आसपास के लोगों में दहशत है.