अब बिहार में उद्योग की बढ़ेगी रफ्तार, इन जिलों में स्थापित होंगे दो विशेष आर्थिक क्षेत्र

Bihar News: राज्य में दो विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) का निर्माण किया जाएगा. इसमें उन औद्योगिक इकाइयों को स्थान मिलेगा जो निर्यात को ध्यान में रखकर अपना उत्पाद तैयार करेंगी.

By Rani | June 28, 2025 4:58 PM
an image

Bihar News: राज्य में दो विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) का निर्माण किया जाएगा. इसमें उन औद्योगिक इकाइयों को स्थान मिलेगा जो निर्यात को ध्यान में रखकर अपना उत्पाद तैयार करेंगी. इन दोनों एसईजेड के बुनियादी ढ़ांचे को विकसित करने के लिए बियाडा की तकनीकी समिती ने प्रशासनिक स्वीकृति के लिए बियाडा बोर्ड को 109 करोड़ और 116 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है.

जमीन हो चुकी है उपलब्ध

बता दें कि गत वर्ष जुलाई में बिहार के लिए दो एसईजेड को मंजूरी मिली थी. 31 जुलाई 2024 को वाणिज्य एंव उद्योग मंत्रालय ने बिहार के लिए दो एसईजेड को मंजूरी दी थी. जिसके तहत एक एसईजेड बक्सर के नवानगर और एक पश्चिम चंपारण के कुमार बाग में स्थापित होगा. इस कड़ी में कुमारबाग एसईजेड पिछले साल 5 नवंबर को अधिसूचित किया गया था. वहीं बक्सर के नवानगर विशेष आर्थिक क्षेत्र को 19 नवंबर को अधिसूचित किया गया था. इन दोनों ही एसईजेड को औद्योगिक क्षेत्र में जमीन उपलब्ध हो चुकी है.

पीएम गति शक्ति योजना के तहत होगा विकास

इस एसईजेड की विकास पीएम गति शक्ति योजना के तहत किया जाना है. उद्योग विभाग ने गत मार्च महीने में बजट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा था. काम जल्द हो सके, इसे ध्यान में रखते हुए बियाडा ने अपने फंड से एसईजेड के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने का काम आगे बढ़ाने का फैसला लिया. यह राशि बाद में केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से प्राप्त कर ली जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या है एसईजेड?

विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) एक अधिसूचित क्षेत्र है, जहां उद्योग लगाने के लिए अन्य क्षेत्रों की तुलना में कुछ उदार कानून हैं. इसकी स्थापना मुख्य रूप से निर्यात क्षेत्र में काम करने वाले उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए होती है. खास तौर पर आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल और ऑटो पार्ट्स के उत्पादन में लगी इकाइयों को प्राथमिकता दी जाती है. एसईजेड का लाभ है कि इसके माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होता है.  

इसे भी पढ़ें: Bihar News: इन 4 जिलों के 200 पुलों की होगी मरम्मत, पूरा हुआ सर्वे का काम  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version