Home Badi Khabar बिहार: सोन, पुनपुन सहित कई नदियों का बढ़ा जलस्तर, एक महीने पहले गर्मी के प्रकोप से सूखने के कगार पर थी नदियां

बिहार: सोन, पुनपुन सहित कई नदियों का बढ़ा जलस्तर, एक महीने पहले गर्मी के प्रकोप से सूखने के कगार पर थी नदियां

0
बिहार: सोन, पुनपुन सहित कई नदियों का बढ़ा जलस्तर, एक महीने पहले गर्मी के प्रकोप से सूखने के कगार पर थी नदियां

Bihar News: बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून जोड़ पकड़ता नजर आ रहा है. इसके बाद कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार शनिवार से बारिश में बढ़ोतरी हो सकती है. अगले तीन से चार तीनों में अधिकांश जिलों में तेज बारिश की आशंका है. इधर, जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट भी सामने आई है. इसके मुताबिक सोन-पुनपुन-गंडक-कमला-घाघरा-अदवारा आदि नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है.

प्रमुख नदियों का पानी पिछले साल की तुलना में अधिक

बिहार में कई नदियां उफान पर है. इस साल प्रमुख नदियों का पानी पिछले साल की तुलना में अधिक है. इसके बाद नए इलाकों में पानी के फैलने का खतरा है. बताया जा रहा है कि जुलाई के पहले सप्ताह में पहली बार ऐसा उफान देखने को मिला है. कोसी के वीरपुर बराज में पिछले साल के मुकाबले अधिक पानी की बहाव मिल रहा है. उत्तर बिहार की नदियों में जलस्तर में इजाफा हो रहा है. इधर, गंडक नदी के वाल्मिकीनगर में भी पानी का अधिक बहाव हो रहा है.

Also Read: Sawan Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना “ए भोले बाबा” रिलीज, इंटरनेट पर गाने ने मचाई धूम
बाढ़ की आशंका जता रहे लोग

बता दें कि जून के महीने में गर्मी और बारिश के अभाव में 37 नदियां सूख चुकी थी. 18 नदियों का यह हाल था कि उसका पानी मापने के योग्य नहीं था. वहीं, सबसे खराब स्थिति नालंदा की थी. यहां 10 नदियां सूख गई थी. राजधानी पटना की दो नदियां भी सूखने वाली नदियों की सूची में शामिल थी. लेकिन, अब स्थिति कुछ और है. खबर यह सामने आ रही है कि मानसून के लय पकड़ते ही नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. साथ ही कई इलाकों में लोग बाढ़ की आशंका जता रहे है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: आम तोड़ने के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, शेखपुरा में 23 लोग गिरफ्तार

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version