बिहार: भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी, भोजपुर में हीट स्ट्रोक से बच्ची की गई जान

Bihar News: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. गर्मी ने यहां 11 साल का रिकोर्ड तोड़ दिया है. अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो गया है. इसी बीच भोजपुर जिले में हीट स्ट्रोक से बच्ची की जान चली गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2023 5:58 PM
an image

Bihar News: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. गर्मी ने यहां 11 साल का रिकोर्ड तोड़ दिया है. अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो गया है. इसी बीच भोजपुर जिले में हीट स्ट्रोक से बच्ची की जान चली गई. यहां करीब एक सप्ताह से पारा 42 डिग्री से 44 डिग्री के बीच रह रहा है. मौसम विभाग की ओर से भी गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बुजुर्गों के साथ ही बच्चों की लगातार तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है.

इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत

भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव में हीट स्ट्रोक से बच्ची की मौत हो गई है. यहां पहले बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. यहां इसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हीट स्ट्रोक के कारण बच्ची की मौत हुई है. वहीं, इसकी दूसरी बहन की स्थिति खराब है. घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है.

Also Read: बिहार में गर्मी ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड, तेज पछुआ से खेतों की नमी गायब, जानें आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर
मृतका के परिजनों में मचा कोहराम

मृतक बच्ची मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छिटकी सनदिया गांव निवासी विक्की चौधरी की 6 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी है. मृतका की बड़ी बहन सोनाली कुमारी का इलाज जारी है. दोनों बच्चियों को डिहाइड्रेशन की शिकायत थी. फिलहाल, सोनाली कुमारी की स्थिति स्थिर बनी हुई है. बता दें कि मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृत बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. राज्य में भीषण गर्मी का कहर लगातार सामने आ रहा है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को कम से कम घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है.

Also Read: बिहार बोर्ड की फास्ट परीक्षा तकनीक को अपनाएगा CBSE, जानें पढ़ाई के तरीके में कैसे होगा बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version