बिहार: घरेलू विवाद में महिला ने सास को पीट-पीटकर मार डाला, ससुराल से फरार बहू की तलाश में जुटी पुलिस
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में बहू ने सास को पीट-पीटकर मार डाला है. इसके बाद वह ससुराल से फरार हो गयी. अमौर थाना क्षेत्र के रामनगर में इस घटना से सनसनी फैल गयी. मृतका के पुत्र ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर मां की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 1:16 PM
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के अमौर में घरेलू विवाद में बहू ने सास को पीट-पीटकर मार डाला है. इसके बाद वह ससुराल से फरार हो गयी. अमौर थाना क्षेत्र के रामनगर में इस घटना से सनसनी फैल गयी. मृतका के पुत्र ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर मां की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही अमौर थाना में मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि मृतका के पुत्र के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
थानाध्यक्ष ने जानकारी दी है कि फरार बहू शबाना सहित उसके परिजनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. ताजिम पिता मुसा साकिन ने एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें उसने बताया कि उसकी शादी रसेली के नैय्यर की पुत्री शबाना से साल 2019 में हुई थी. उसकी मां मरजीना खातुन पति मुसा रामनगर मध्य विद्यालय रामनगर में रसोइया का कार्य करती थी. एक साल से सास-बहू में घरेलू विवाद चल रहा था. इसी को लेकर बहू शबाना ने सास मरजीना के खिलाफ अपने परिजनों को बुलाकर सास की बेरहमी से पिटाई की.
सास की पिटाई के बाद बहू उसे अधमरी हालत में छोड़ सभी फरार हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित बेटा मां को इलाज कराने अस्पताल ले गया. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. परिजन महिला के शव को लेकर पहुंचे और घटना की लिखित जानकारी अमौर थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फरार बहू की तलाश की जा रही है.